Who Bihar Next CM? बिहार में नई सरकार के गठन का काउंटडाउन शुरू हो गया है। 18वीं विधानसभा से जुड़ी अधिसूचना आज जारी होगी. सोमवार से पूरी प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर तेज होने जा रही है। इसी के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो जाएगी। हालांकि, बिहार में रिकॉर्डतोड़ बहुमत के साथ वापस आने वाली एनडीए ने बिहार के अगले सीएम को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के चेहरे पर अब भी मामला क्लियर नहीं हुआ है।
इसी बीच जेडीयू के पोस्टर में ‘फिर से आ गए नीतीश कुमार’ संदेश के बाद बिहार में मुख्यमंत्री पद पर सस्पेंस बढ़ा दिया है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के पोस्ट ने राजनीतिक गलियारों में नई चर्चा छेड़ दी है।
जेडीयू द्वारा जारी इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगी है, जिसके साथ लिखा है, “बिहार है खुशहाल, फिर से आ गए नीतीश कुमार। इसके साथ कैप्शन में पार्टी ने टिप्पणी की, “खुशहाल है बिहार… सुरक्षित है बिहार”। इस पोस्ट को देखते ही राजनीतिक विश्लेषकों और बिहार की जनता के बीच यह सवाल उठने लगा कि क्या जेडीयू यह संकेत दे रही है कि नीतीश कुमार ही एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालेंगे।
जेडीयू का पोस्टर बिहार में बना चार्चा का विषय
बता दें कि एनडीए की ओर से अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है। बीजेपी, जेडीयू, एलजेपी (रामविलास), हम और आरएलएम जैसे गठबंधन के घटक दलों के शीर्ष नेता जल्द ही बैठक कर नेतृत्व तय करेंगे। हालांकि इसी बीच जेडीयू के इस पोस्टर ने तय प्रक्रिया से पहले ही चर्चाओं के दरवाजे खोल दिए हैं। जेडीयू ने पोस्टर का चुनाव ऐसे समय किया है जब बिहार की राजनीति में सत्ता संतुलन और मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
नीतीश के विकल्प पर विचार करने के मूड है पार्टी
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह पोस्टर जेडीयू की ओर से जनता और गठबंधन को एक तरह का संकेत है कि पार्टी नीतीश कुमार के विकल्प पर विचार करने के मूड में नहीं है। वहीं बीजेपी की ओर से भी कोई सार्वजनिक असहमति नहीं दिखी है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि निर्णय शायद पहले से ही तय हो चुका हो। अब सबकी निगाहें एनडीए की होने वाली औपचारिक बैठक पर टिकी हैं, जहां मुख्यमंत्री पद पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

