Hathras Stampede: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलगढ़ी गांव में नारायण साकार हरि उर्फ ‘भोले बाबा’ के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे का मुख्य जिम्मेदार मानते हुए पुलिस ने मुख्य सेवादार और आयोजक देवप्रकाश मधुकर (Devprakash Madhukar) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. देवप्रकाश मधुकर मूल रूप से एटा जनपद (Etah) के गांव सलेमपुर गादुरी का रहने वाला है.

देवप्रकाश मधुकर एटा शीतलपुर ब्लाक में मनरेगा में संविदा पर तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत है. हादसे के बाद घर पर ताला लटका हुआ है, वह फरार है. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, मनरेगा में देवप्रकाश मधुकर को 20 गांव का दायित्व था, हालांकि उसे सभी दायित्वों से हटा दिया गया है, संविदा समाप्ति की जाएगी.

देवप्रकाश, हाथरस में चल रही सत्संग वाले नारायण साकार हरि ‘भोले बाबा’ से भी जुड़ा हुआ है. गांव व आसपास के क्षेत्रों में भी सत्संग कराता रहा है. धार्मिक प्रवृत्ति का होने के चलते लोग आसानी से जुड़ते गए. उस पर मुकदमा दर्ज हुआ है, इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है.

Rahul Gandhi in Hathras: राहुल गांधी के गले मिलकर रो पड़े पीड़ितों के परिजन, कहा- सिस्टम में कमियां रही, अधिक मुआवजा मिलना चाहिए

10 पहले छोड़ दिया था गांव

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, देवप्रकाश 10 साल पहले गांव छोड़ दिया था. हाथरस सत्संग कांड के मुख्य आरोपी देवप्रकाश ने 10 साल पहले ही गांव छोड़ दिया था. बच्चों सहित सिकंदराराऊ में मकान बनाकर रहने लगा. यहां पर ही सत्संग की गतिविधियों को धार देने में जुट गया. इसके बाद मुख्य सेवादार का दायित्व मिला और लोगों को जोड़ने व सत्संग आयोजन का काम करने लगा था. अवागढ़ ब्लॉक के गांव सलेमपुर गादुरी में उसके माता-पिता अकेले रहते हैं.

Hathras Stampede: हाथरस हादसे के पीड़ितों से मिले राहुल गांधी, मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कही ये बात…

बाबा का राइट हैंड है देवप्रकाश मधुकर

गौरतलब है कि 2 जुलाई को हुई हाथरस सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. दर्जनों लोग घायल हैं. मामले में पुलिस ने प्रवचनकर्ता “भोले बाबा” के सेवादारों और सत्संग के आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है. 6 लोगों गिरफ्तारी हो चुकी है. हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर फरार है. मधुकर ही हाथरस कार्यक्रम का मुख्य आयोजक है. साथ ही वह बाबा का खास आदमी भी है.

Hathras Stampede: सत्संग में भगदड़ मामले में 20 लोग गिरफ्तार, लेकिन ‘भोले बाबा’ के खिलाफ नहीं हुई FIR, हादसे के 2 दिन बाद भी नहीं खोज पाई पुलिस

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m