फरमानी नाज (Farmani Naaz), वो सिंगर जो इंडियन आइडल के मंच पर अपनी पहचान बनाने, सक्सेस पाने के लिए पहुंची थीं. मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. तभी तो बीच शो को छोड़ उन्हें जाना पड़ा था.

फरमानी नाज (Farmani Naaz) ने इंडियन आइडल की अपनी जर्नी को पूरा नहीं किया तो क्या हुआ, उनके इरादे उसके बाद भी बुलंद रहे. आज भी फैंस को फरमानी नाज के शानदार गाने सुनने को मिलते हैं. ये बात अलग है फरमानी के हालिया गाने पर विवाद हो रखा है.

  •  छह भाई-बहनों में चौथे नंबर की फरमानी नाज एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वो 8वीं क्लास तक पढ़ी हैं.
  •  साल 2018 में उनकी शादी हो गई थी. शादी को लेकर उनके कई सपने थे. जो ससुराल जाते ही टूट गए.
  •  उन्होंने बताया कि शादी के कुछ वक्त बाद ही पता चल गया कि मेरे पति की जिंदगी में कोई और महिला है.
  •  वो हर दिन मेरे साथ गाली गलौच और मारपीट करते थे. मैंने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कभी मेरी नहीं सुनी.
  •  नाज की मानें तो ससुराल में किसी ने उसके साथ प्यार से बातचीत नहीं की.

इस भजन को गाने के बाद मिली धमकी

  • फरमानी नाज शिव भजन गाकर मुस्लिम कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई हैं.
  • फरमानी ने पॉपुलर सॉन्ग हर हर शंभू गाया, जिसे लेकर देवबंदी उलेमा नाराज हो गए हैं.
  • फरमानी का गाया सॉन्ग हर हर शंभू कावड़ यात्रा के दौरान जबरदस्त हिट हुआ. इसी गाने पर देवबंदी उलेमा ने फरमानी को नसीहत देते हुए कहा कि ये इस्लाम के खिलाफ है. ये गुनाह है.
  • फरमानी को इससे तौबा करनी चाहिए थी. सोशल मीडिया पर फरमानी को मुस्लिम होकर शिव भजन गाने पर ट्रोल किया जा रहा है.
  •  मामले पर फरमानी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा कि कलाकार होने के नाते उन्हें ऐसे गीत गाने पड़ते हैं. वे ये सोचकर गाना नहीं गातीं कि खुद किस धर्म से हैं. वे हर तरह के गाने गाती हैं.

यू ट्यूब में है 4 मिलियन फॉलोवर्स

अब फरमानी यूट्यूब सिंगर हैं. उनका यूट्यूब चैनल है. फरमानी के गाने काफी सुने जाते हैं. फरमानी के गांव के राहुल उर्फ भूरा ने फरमानी के वीडियोज यूट्यूब पर डालने शुरू किए थे. जो काफी वायरल हुए. बस यहीं से फरमानी की किस्मत चमकी और वे यूट्यूब सिंगर बनीं.

फरमानी के यूट्यूब पर 3.99 मिलियन सबसक्राइर्ब्स हैं. उनके गाए सॉन्ग हर हर शंभू को 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

https://youtu.be/JPHbHx_8tkA