भोपाल। मध्य प्रदेश की एक महिला IAS इस समय मंदिर में बजने वाले लाउड स्पीकर पर सवाल उठाने की वजह से बेहद चर्चा में हैं। हम बात कर रहे हैं 2009 बैच की IAS Shailbala Martin की, जो अपनी बेबाकी और कड़े फैसलों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में DJ और लाउड स्पीकर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया, जिसने प्रदेश में नई सियासत को जन्म दे दिया है। आइए सबसे पहले जानते हैं कि महिला आईएएस कौन हैं और यह विवाद क्यों हो रहा है…

कान फाड़ू डीजे बजाने वाले 91 संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई, समझाइश के बाद भी नहीं किया सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का पालन   

कौन हैं IAS Shailbala Martin?

शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश की सीनियर आईएएस अफसर हैं। 9 अप्रैल 1965 को झाबुआ जिले में जन्मीं शैलबाला ने इंदौर के होल्कर साइंस कॉलेज से अपनी शिक्षा ग्रहण की है। साल 1983 में उन्होंने MA की डिग्री हासिल की है। 

MP ByElection 2024: बुधनी में सपा के टिकट से मचा सियासी बवाल, कांग्रेस का दावा- प्रत्याशी का नाम होगा वापस, BJP का तंज- जहां लूट दिखती है, वहां कर लेते हैं गठबंधंन

कई विभागों में  पर निभा चुकी हैं बड़ी जिम्मेदारी

शैलबाला मार्टिन प्रदेश के कई विभागों में अहम जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। 2014 ने स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थीं। साल 2019 में निवाड़ी कलेक्टर की जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। इसी साल वह बुरहानपुर की म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर थीं। जनवरी 2022 में उन्हें मध्य प्रदेश सरकार के जनरल एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था। वर्तमान में वह लोक प्रशासन विभाग यानी जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट (GAD) में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं।

जबलपुर लव जिहाद का मामला! : पुलिस ने की विशेष समुदाय के युवक के घर की सर्चिंग, दोनों नहीं मिले, 12 नवंबर विवाह की सुनवाई तारीख

टीवी डिबेट के दौरान हुआ था पत्रकार से प्यार

आईएएस शैलबाला मार्टिन जितनी अपनी सख्ती को लेकर चर्चित हैं। उतनी ही फेमस अपनी लव लाइफ को लेकर रही हैं। 57 साल की उम्र में (2 साल पहले जुलाई 2022 में उन्होंने शादी करने का फैसला किया था। उन्होंने पत्रकार डॉ. राकेश पाठक से शादी की है। बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक टीवी डिबेट के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती ने प्यार का रुप लिया और दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया।

बैंक ने नहीं दिए पैसे तो CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत, अपने रुपए नहीं निकाल पा रहे 40 गांव के लोग

क्यों हैं चर्चा में ?

राजधानी में मंदिर में लगे लाउड स्पीकर की वजह से परेशान होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने लिखा- “भोपाल के चार इमली जैसे इलाके में जहां पुलिस कमिश्नर का खुद का आवास है। चार इमली में फुल वॉल्यूम में डीजे पर भयानक शोर करते हुए बजने वाले भजनों के साथ मंत्री, अफसर के बंगलों के सामने से झांकियां निकाली गई। यहां पढ़ें पूरी खबर

बुधनी उपचुनाव के लिए शिवराज सिंह ने बनाई रणनीति: इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- यह कुछ स्वार्थी लोगों का गठबंधन…

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने सरकार की डीजे को लेकर की जा रही कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी कार्रवाई सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए करती है। सरकार एक तरफा कार्रवाई नहीं करती, तो आज एक महिला आईएएस को यह ट्वीट नहीं करना पड़ता। मस्जिद-मंदिर-गिरजाघर सभी जगह एक समान कार्रवाई हो। एक सीनियर आईएएस के बयान पर सरकार को चिंतन मनन करना चाहिए। बीजेपी सरकार में धर्म देखकर कार्रवाई क्यों हो रही है। करवाई बिना भेदभाव के होना चाहिए। सरकार को आज अपनी गलती का एहसास होना चाहिए। सरकार को कार्रवाई बिना भेदभाव के करना चाहिए। 

मंदिर को टारगेट कर क्या बताना चाहती हैं शैलबाला मार्टिन?

आईएएस शैलबाला मार्टिन के बयान के बाद बीजेपी भड़क गई। मिलन भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार संविधान और कानून के हिसाब से चलती है। बहुत ही सख्ती के साथ सारे नियमों का पालन कराया गया। कार्रवाई करके हमने नजीर भी पेश की। शैलबाला मार्टिन को अगर किसी चीज पर आपत्ति तो प्रमाण दें। श्री मंदिर को टारगेट कर कर वह क्या बताना चाहती हैं? एक आईएएस ऑफिसर सर्विस रूल के अनुसार उनके जो नियम-कायदे कानून हैं, उसका पालन करें।

सिर्फ 999 रुपए में फ्लाइट का टिकट: इस राज्य के मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा, जानिए कब तक रहेगी स्कीम

उन्होंने आगे कहा, “एक आईएएस अधिकारी की भी जिम्मेदारी है, जो कानून का पालन करवाए। क्या वह नहीं करवा पा रही हैं? सिर्फ सस्ती लोकप्रियता के लिए किया गया है। कांग्रेस पार्टी चाहती है इस प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैले। कांग्रेस के नेता तब क्यों नहीं बोलते जब धार्मिक यात्रा पर प्रथम होता है?”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m