Neeraj Chopra: महान जैवलिन थ्रोअर जान जेलेजनी अब नीरज चोपड़ा को कोचिंग देंगे. वो 3 बार के ओलंपिक और विश्व चैंपियन हैं. नीरज इस दिग्गज को अपना आदर्श मानते हैं.

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बड़ा ऐलान किया है. उ्नहोंने अपने कोच के रूप में चेक गणराज्य के जान जेलेजनी को चुना है. जेलेजनी तीन बार ओलंपिक में पदक जीत चुके हैं और उनके नाम 98.48 मीटर जैवलिन थ्रो का विश्व रिकॉर्ड है.

नीरज चोपड़ा के पिछले कोच जर्मन बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज थे. अब उन्हें जेलेजनी गाइड करेंगे, जिन्होंने साल 1992, 1996 और 2000 ओलंपिक में गोल्ड जीता था. वो 1993, 1995 और 2001 में वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुके हैं. उन्हें आधुनिक युग के महान जैवलिन एथलीटों में गिना जाता है.

नीरज चोपड़ा का बयान

जान जेलेजनी को अपना कोच बनाने पर नीरज ने कहा, ‘मैं उनकी तकनीक और सटीकता का हमेशा से फैन रहा हूं. उनके पास अपार अनुभव है, और अब जब मैं अपने करियर के अगले चरण में पहुंच रहा हूं, तो उनका साथ पाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद उत्सुक हूं.’

मेरी पहली पसंद नीरज

जान जेलेजनी ने नीरज चोपड़ा को लेकर कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि नीरज में महान खिलाड़ी बनने की सभी क्षमताएं हैं. अगर मुझे चेक गणराज्य के बाहर किसी को कोचिंग देने का अवसर मिले तो मेरी पहली पसंद नीरज ही होंगे.’

नई जोड़ी करेगी कमाल

नीरज और जान की यह नई जोड़ी आगामी सीजन में नीरज के प्रदर्शन को और भी बेहतर बनाने के लिए काम करेगी. बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जबकि टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था.