भोपाल। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सत्येंद्र शुक्ला (Satyendra Shukla) ने एसपी पद का चार्ज संभालते ही कांड कर डाला. एसपी सत्येंद्र शुक्ला पर वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के बेटे और जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह (Divyaditya Shah) का कॉलर पकड़ने का आरोप लगा है. सीएम शिवराज के मंच से दिव्यादित्य शाह और अन्य प्रतिनिधियों को मंच से धक्का देकर‎ उतार दिया. अब खंडवा से लेकर भोपाल तक इसकी गूंज सुनाई दे रही है. एसपी ऑफिस के सामने BJYM के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस पर सीएम के कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं से अभद्रता का आरोप लगाया है. चलिए ये भी जान लेते हैं कि आखिर आईपीएस सत्येंद्र शुक्ला कौन हैं.

कौन हैं आईपीएस सत्येंद्र शुक्ला

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला (Satyendra Shukla) ने अपने पुलिस करियर की शुरुआत सागर से ही की थी. 1995 में डीएसपी के पद पर चयनित होने के बाद वे 1996-98 में मकरोनिया स्थित 16 वीं बटालियन में सहायक सेनानी रहे. यहां से ट्रांसफर होकर मैहर जिला सतना के एसडीओपी बने. प्रमोशन होने पर वह जबलपुर, इंदौर के एडिशनल एसपी समेत अन्य पदों पर रहे. रीवा जिले के निवासी सत्येंद्र कुमार पेशे से सिविल इंजीनियर हैं, लेकिन पुलिस सेवा में जाने के जुनून के चलते उन्होंने 1995 में पीएससी पास की. करीब 20 साल की सेवाओं के बाद शुक्ला को 2016 में आईपीएस अवार्ड (बैच 2009) हुआ. उज्जैन में एसपी रहने के बाद खंडवा में पोस्टिंग हुई है.

एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ला

दो दिन पहले हुई पोस्टिंग

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला जिले में अभी नए हैं और दो दिन पहले ही उन्होंने पदभार ग्रहण किया है. इससे उन्हें पहचानने में दिक्कत हुई. बाद में आईडी कार्ड दिखाने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों को मंच पर जाने दिया गया था जिनका नाम मंच की लिस्ट में शामिल था. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के चलते सुरक्षा प्रोटोकॉल रहा. बिना अनुमति के मंच पर चढ़ने-उतरने की आजादी सभी को नहीं थी.

वन मंत्री विजय शाह और बेटे दिव्यादित्य शाह

मुझे नहीं लगता एसपी खंडवा में रह पाएंगे- मंत्री

वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि हमारी आदिवासी बहन जनपद पंचायत पंधाना अध्यक्ष सुमित्रा काले, जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह से पुलिस ने अभद्रता की है. एसपी सत्येंद्र शुक्ला को मैंने दोनों की फोटो वाट्सअप की है कि इनको पहचान लीजिए. इस मामले को मुख्यमंत्री को बताने का प्रयास करूंगा. हमारे युवा नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो मुझे नहीं लगता वे खंडवा में रह पाएंगे. मंत्री ने कहा कि दिव्यादित्य ने पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड वोट लेकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. वो मेरा बेटा ही नहीं, युवा नेता और जिला पंचायत का उपाध्यक्ष है.

 

BJYM के कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर घेरा

दरअसल मंगलवार को खंडवा में आयोजित लाड़ली बहना महिला सम्मेलन के दौरान बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर अभद्रता करने सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंदिरा चौक स्थित बीजेपी कार्यालय से एसपी ऑफिस तक पैदल मार्च किया और अपना विरोध दर्ज करवाया. आंदोलन की सूचना पहले से होने के चलते एसपी ऑफिस के गेट को बेरिगेट लगाकर पुलिस जवानों ने बंद कर दिया था. जिसके कारण BJYM के कार्यकर्ता सामने लगे टेंट में जाकर बैठ गए. कुछ देर वहां पर धरना देने के बाद BJYM कार्यकर्ता पैदल ही कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी और BJYM के पदाधिकारी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे.

MP में SP ने मंत्री के बेटे को कॉलर पकड़कर सीएम के मंच से उतारा VIDEO: पुलिस पर जनप्रतिनिधियों से अभद्रता करने के आरोप, शाह बोले- सुधर जाओ

पुलिस व्यवहार में सुधार लाएं

जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिव्यादित्त शाह ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में जिन लोगों के नाम मंच पर बैठने वालों की सूची में थे उन लोगों को भी पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार कर बाहर किया गया. जिस का हम विरोध करते हैं और यह मांग करते हैं कि पुलिस अपने व्यवहार में सुधार लाएं. वही BJYM जिला अध्यक्ष अनूप पटेल ने बताया कि दिव्यादित्त शाह जिला पंचायत के उपाध्यक्ष होने के साथ-साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं. उनके और महिला जनपद अध्यक्ष सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं-नेताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर हमने अपना विरोध दर्ज करवाया है. हमारी मांग है कि पुलिस अपने व्यवहार में सुधार लाएं और सभी से अच्छे से व्यवहार करें.

कल था सीएम शिवराज का कार्यक्रम

बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना महिला सम्मेलन को संबोधित करने के लिए खंडवा पहुंचे थे. इस दौरान जिपं उपाध्यक्ष दिव्यादित्त शाह, महिला जनपद अध्यक्ष सुमित्रा काजले और अन्य बीजेपी नेताओं ने पुलिस पर दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए थे. दिव्यादित्त शाह से झूमाझटकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद आज बीजेपी यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज करवाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus