नितिन नामदेव, रायपुर। राजधानी में स्कूली छात्रों ने साबुन फैक्ट्री के खिलाफ प्रदर्शन कर रैली निकाला. शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गुमा के नजदीक साबुन फैक्ट्री स्थित है. जिसकी बदबू से स्कूल में पढ़ने वाले बचे परेशान हैं और इससे उनके स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है. जिसको लेकर बड़ी संख्या में छात्रों ने मंगलवार को फैक्ट्री का घेराव कर दिया और उसे बंद करने की मांग की. यह मामला हीरापुर स्थित ग्राम गुमा का है.

जानकारी के अनुसार, हीरापुर के तेंदुआ और गुमा के बीचो-बीच मेन रोड में एक वी.जी. इंडस्ट्रीज नामक साबुन फैक्ट्री स्थित है. वहीं करीब में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला भी है. जहां सैकड़ों की संख्या में आस-पास के गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. साबुन फैक्ट्री में उपयोग किए जा रहे केमिकल से आसपास के इलाकों में बदबू फैलती है. जिससे कई बार बच्चे बीमार हो गए हैं. नौबत यह आ चुकी है कि कई बच्चे आईसीयू में भी भर्ती हो चुके हैं. कई बार आसपास के स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री का विरोध भी किया है. इसके बाद भी फेक्ट्री का संचालन हो रहा है. इसपर प्रशासन की ओर से भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

वहीं इस समस्या से तंग आकर आज फिर से शासकीय स्कूल के सैकड़ो बच्चों ने साबुन फैक्ट्री के विरोध के लिए निकले और फैक्ट्री का घेराव कर बंद करने की मांग की है. अब देखना होगा की प्रशासन इसपर क्या कार्रवाई करता है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें