दिनेश शर्मा, सागर। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को ड्रग्स लेने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया है. आर्यन के साथ एनसीबी ने मुनमुन धामेचा समेत 7 और लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर मुनमुन धामेचा कौन है…? जो चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

https://www.instagram.com/p/B86LHgKp3Tx/?utm_source=ig_web_copy_link

इसे भी पढ़ें ः सरकारी सिस्टम से नाराज युवक ने तहसीलदार के सामने खाया जहर, हालत गंभीर

दरअसल, मुनमुन धामेचा मुबंई की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश से कनेक्शन है. वे सागर जिले की रहने वाली हैं. जो करीब छह सालों पहले दिल्ली गई थी. जहां वो प्राइवेट जॉब कर रही थी.

https://www.instagram.com/p/CR5qN2QKHzv/

इसे भी पढ़ें ः हैलो… मैं प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूं! यहां स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल पर मरीजों से पूछा हालचाल

मुनमुन धामेचा के बारे में जिले के यादव कॉलोनी के वार्ड पार्षद लारा ने बताया की मुनमुन बचपन से सागर में ही रही हैं. माता-पिता सहित एक भाई भी है, लेकिन ऐसी जानकारी है कि सागर में भाई के आलावा फिलहाल उसके परिवार से कोई भी नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BZZwAF3h7XF/?utm_source=ig_web_copy_link

इसे भी पढ़ें ः जहरीला पदार्थ खाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, चौकी प्रभारी पर लगाया था प्रताड़ित करने का आरोप

वार्ड पार्षद लारा ने ये भी बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में मुनमुन धामेचा की मां की मौत हो चुकी है. उसका मकान तहसीली क्षेत्र में बंद पड़ा हुआ है. इस सब के अलावा सागर पुलिस के पास भी उसकी कोई जानकारी नहीं है.

इसे भी पढ़ें ः उपचुनाव से पहले BJP में अंतर्कलह शुरु, सुलोचना रावत के शामिल होने पर सैकड़ों भाजपा पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

बता दें कि एनसीबी को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज पर रेव पार्टी को लेकर बड़ी टिप मिली थी. जिसके बाद टीम ने पूरी तैयारी के साथ ऑपरेशन किया था, जिसमें NCB की टीम पैसेंजर बनकर शामिल हुई थी. तब जाकर पता चला कि इस पार्टी में लोग अलग-अलग तरीके से ड्रग्स झुपाकर ला रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BViPq6wBrWx/?utm_source=ig_web_copy_link

https://www.instagram.com/p/BBjvdG4qiOT/?utm_source=ig_web_copy_link