दिल्ली. वैसे तो उसका बिजनेसस हीरे का व्यापार करना है. देश-विदेश में हीरे खरीदना-बेचना इस बिजनेसमैन का पेशा है लेकिन बिजनेस करते-करते से शख्स इतना बड़ा घोटाला कर देगा कि देश का बैंकिंग सिस्टम चरमरा जाएगा इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस स्टोरी में जानते हैं कि कौन है नीरव मोदी.
48 साल का नीरव मोदी यूरोप की आबोहवा में पला बढ़ा है. एंटवर्प में इसने जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा गुजारा. 18 साल की ही उम्र में वह भारत लौटा और यहां अपने चाचा से हीरा कारोबार की बारीकी सीखी. नीरव ने फाइनेंस के सबक सीखने की कोशिश की लेकिन बुरी तरह फेल हो गया. दुनिया के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल व्हार्टन में पढ़ने गया नीरव वहां से फेल होकर भारत लौटा. 1999 में इसने फायर स्टार नाम की कंपनी शुरु की इसके बाद 2010 में नीरव मोदी ब्रांड नाम से दूसरी कंपनी शुरु की. इसकी कंपनी की कुल आय करीब ढाई अरब डालर है.
दुनिया के तमाम बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, न्यूयार्क, लंदन, पेरिस में इसके स्टोर हैं. दुनिया के बेहतरीन फोटोग्राफर्स से नीरव ने अपनी कंपनी के फोटो शूट कराए. हीरे की ज्वैलरी की डिजाइनिंग के बेहद अनूठे तरीके के चलते नीरव की डायमंड ज्वैलरी दुनिया भर की सिलिब्रिटीज की पसंदीदा बन गई.
नीरव का जलवा इसी बात से समझ सकते हैं कि वो फोर्ब्स के दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 84वें नंबर पर था. इसकी खास बात ये है कि दुनियाभर में घूमघूमकर नीरव बेहतरीन डायमंड खोजता था. इसकी आउट आफ बाक्स थिंकिंग ने नीरव को हीरा कारोबार का चमकता सितारा बना दिया.
बेहद महत्वाकांक्षी नीरव को ये बहुत बेहतर पता था कि बड़ी बड़ी सेलिब्रिटीज को कैसे अपने ब्रांड इमेज को चमकाने के लिए इस्तेमाल करना है. उसने पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों को घूस देकर पहले तो अपने बिजनेस के हित में बैंक का इस्तेमाल करना शुरु किया फिर अपनी कंपनी नीरव मोदी एंड एसोसिएट्स को लेटर आफ अंडरटेकिंग यानि बैंक की तरफ से गारंटी पत्र दिलवाया. जिसके जरिए उसने बैंक को दस हजार करोड़ से भी ज्यादा का चूना लगा दिया. अब जब मोदी के कारनामों की जांच हो रही है तो पता चला कि उसका परिवार पहले भी टैक्स चुकाने में धोखाधड़ी कर चुका है.
कभी बिजनेस वर्ल्ड मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा था कि आउट आफ बाक्स सोचो, रिस्क लो और डरो मत लेकिन इतने बड़े फ्रांड के बारे में ये बंदा सोच लेगा इसकी किसी ने शायद ही कल्पना की होगी. फिलहाल तो अब हर किसी को नीरव मोदी की तलाश है.