Who is Pankaj Chaudhary: उत्तर प्रदेश को कल अपना नया भाजपा अध्यक्ष मिल जाएगा। नए बीजेपी अध्यक्ष के लिए पंकज चौधरी का नाम सबसे अधिक चर्चा में हैं। सूत्रों की मानें तो पंकज चौधरी ही यूपी में बीजेपी के नए अध्यक्ष हो सकते है। पार्टी हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है। उनके चेहरे पर दांव लगाने का मकसद आगामी विधानसभा चुनाव में सपा के पीडीए के दांव को कमजोर करने की कोशिश भी मानी जा रही है।
कौन है पंकज चौधरी
पंकज चौधरी का जन्म 20 नवंबर 1964 को गोरखपुर जिले के एक प्रभावशाली जमींदार परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम भगवती प्रसाद चौधरी और माता का नाम उज्ज्वल चौधरी है। पिता भगवती प्रसाद चौधरी जमींदार और स्थानीय स्तर पर सम्मानित व्यक्ति थे। वहीं उनकी (Who is Pankaj Chaudhary) मां उज्ज्वल चौधरी राजनीति में एक्टिव रही और महाराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में भी चुनी गई।
READ MORE: यूपी BJP अध्यक्ष के लिए नामांकन आज: भाजपा दफ्तर में हलचल तेज, CM योगी बने पंकज चौधरी के प्रस्तावक
1989 में बने थे पार्षद
पंकज चौधरी ने 1989 में गोरखपुर नगर निगम से पार्षद चुनाव लड़ने से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और जीत गए। साल 1989 में महराजगंज गोरखपुर से कटकर अलग जिला बना। जिसके बाद चौधरी ने महराजगंज को अपनी राजनीति का केंद्र बनाया। साल 1991 के लोकसभा चुनाव (Who is Pankaj Chaudhary) में पंकज चौधरी ने पहली बार महाराजगंज से लोकसभा का चुनाव जीता था। 1991 के बाद से पंकज चौधरी महाराजगंज से लगातार सांसदी का चुनाव जीतते आए हैं।
कैसा रहा पंकज चौधरी का सियासी सफर
- 1989-91 सदस्य, नगर निगम, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
- 1990-91 उप महापौर, नगर निगम, गोरखपुर।
- 1990- सदस्य, कार्य समिति, भारतीय जनता पार्टी।
- 1991- 10वीं लोकसभा के लिए चुने गए। (पहला कार्यकाल)
- 1991-96 सदस्य, पटल पर रखे गए कागजात संबंधी समिति और सदस्य,
- 1998-12वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- 2004-14वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- 2014- 16वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- 2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- 2019- 17वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- 2024- 18वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित
- पंकज चौधरी केवल 1999 और 2009 में हारे
- 2021 से केंद्र की मोदी सरकार में लगातार मंत्री
READ MORE: UP BJP President Election: यूपी में नए BJP अध्यक्ष के लिए नामांकन आज, कल होगी घोषणा
सात बार के सांसद रहे चौधरी
बता दें कि पंकज चौधरी महराजगंज से सात बार के सांसद रहे है। केंद्र सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके है। उनकी गिनती बीजेपी के बड़े कुर्मी नेता के रूप में होता है। ओबीसी समाज में उनकी तगड़ी (UP BJP New President) पकड़ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पंकज चौधरी को यूपी भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



