नई दिल्ली। एक्ट्रेस पायल घोष ने बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. आरोप लगाने के बाद पायल घोष सुर्खियों में हैं. पायल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए न्याय के लिए पीएम से गुहार लगाई है. इस मसले के बाद हर किसी के मन में यही सवाल है कि आखिर पायल घोष कौन हैं ?

पायल घोष का जन्म 13 नवंबर 1989 को कोलकाता में हुआ था. उन्होंने कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स किया. सीन बीन स्टारर ब्रिटिश टीवी मूवी ‘शार्प्स पेरिल’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. इस मूवी में छोटा सा रोल मिला था और इसके ऑडिशन में वह अपने दोस्त का साथ देने के लिए गई थीं.

इस फिल्म में उन्होंने एक गांव की लड़की का रोल निभाया था जो कि बंगाली फ्रीडम फाइटर की बेटी रहती है. इसके बाद वह कई तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में नजर आईं जिनमें ‘प्रायनम’, ‘वर्षाधारे’ और ‘मिस्टर रास्कल’ शामिल हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक पायल के माता-पिता उनके फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाने के फैसले से खुश नहीं थे. लेकिन एक्ट्रेस उनकी मर्जी के खिलाफ जाकर कोलकाता छोड़कर मुंबई आ गई थीं. पायल ने 2016 में टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था. वह लोकप्रिय डेली सोप ‘साथ निभाना साथिया’ में नजर आई थीं.

पायल ने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2017 में ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. स फिल्म में ऋषि कपूर, परेश रावल, वीर दास और प्रेम चोपड़ा भी नजर आए थे. संजय छेल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पायल ने परेश रावल की बेटी का रोल निभाया था. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. वे फिलहाल मुंबई में रह रही हैं.