Who is Pinky Mali: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश (Ajit Pawar plane Crash) में निधन हो गया। बारामती (Baramati) में 28 जनवरी की सुबह 8.,45 बजे हुए हादसे में विमान में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली (Pinky Mali) भी दर्दनाक मौत हो गई। 29 साल की फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली का डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ यह उनका चौथा उड़ान अनुभव था। ये दोनों की अंतिम उड़ान साबित हुई।
पिंकी पिछले आठ साल से एयर होस्टेस की नौकरी कर रही थीं। वह अलग- अलग कंपनियों और विमानों में सेवा दे चुकी थीं। अधिकतर प्राइवेट और छोटे विमानों में पिंकी की ड्यूटी लगती थी, जिसके कारण बड़े नेताओं से मिलना जुलना लगा रहता था।

पिंकी की शादी नवंबर 2021 में हुई थी। मुंबई में ही पिंकी का जन्म हुआ और उनकी पढ़ाई भी वहीं से हुई। पिंकी दो बहनों और एक भाई में बीच की थी। पिंकी माली की मां ने कहा, वो रोज कॉल करती थी। कहती थी मां नाश्ता कर लेना, लेकिन आज उसकी कोई कॉल नहीं आई। मुझे लग रहा था कुछ हुआ है। मेरी बेटी तो चली गई। वहीं, उनके पिता ने कहा कि मुझे टीवी से घटना के बारे में मालूम पड़ा। कल मेरी उससे बात भी हुई थी। उसने कहा था कि पापा मैं अजित दादा के साथ बारामती जा रही हूं। ये उसका आखिरी फोन था, ये मुझे पता नहीं था।
आखिरी वादा रह गया अधूरा
उनके पिता शिवकुमार माली ने बताया कि पिंकी बहुत खुश थीं और उन्होंने बताया कि फ्लाइट में जाऊंगी तो अजित पवार से भी बात कराऊंगी। हालांकि बेटी का आखिरी वादा अधूरा रह गया। उनके भाई ने बताया कि सुबह कॉल पर उन्होंने कहा था कि वह यात्रा पर जा रही हैं जिसके बाद उनका कोई संदेश नहीं आया। जानकारी के अनुसार, स्थानीय पार्षद पिंकी माली के घर पहुंचकर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

दोनों पायलट और अजित पवार के PSO की भी मौत
इस हादसे में दोनों पायलट कैप्टन सुमित कपूर (Captain Sumit Kapoor), कैप्टन सांभवी पाठक (Captain Sambhavi Pathak) की भी मौत हो गई। साथ ही अजित पवार के पर्सनल सिक्टोरिटी ऑफिसर ( PSO) विदिप जाधव की भी मौत हो गई है।

2009 बैच के मुंबई पुलिस कांस्टेबल विदिप जाधव, अजित पवार के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) के तौर पर काम कर रहे थे। अपनी लगन के लिए जाने जाने वाले जाधव उस दुखद हादसे के समय अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए पवार के कैंपेन के दौरान उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


