लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम बीजेपी के लिए काफी चौंकाने वाला रहा. खासतौर पर उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर आए रिजल्ट ने बीजेपी को काफी निराश किया. जबकि पार्टी को यूपी से सबसे अधिक उम्मीदें थीं, लेकिन यहां बीजेपी की 29 सीटें कम हो गईं. हालांकि हार के बाद से संगठन और सरकार में बैठकों का दौर जारी है. जिसमें हार के तमाम बिंदुओं पर समीक्षा हो रही है. इसी बीच रविवार को लखनऊ में प्रदेश कार्यकारिणी की बड़ी बैठक होने जा रही है. तीन प्रस्ताव पेश किए जाने खबर है.
दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष पिछले हफ्ते लखनऊ के दौरे पर थे. यूपी की प्रदेश कार्यकारिणी का एजेंडा उसी समय तय हो गया था. पहले ये फैसला हुआ था कि इस बैठक में मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा. प्रदेश में 1918 मंडल अध्यक्ष हैं, लेकिन बाद में ये फैसला बदल गया. अब बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष नहीं बुलाए जाएंगे. इस बैठक का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. बीजेपी के सभी सांसदों, विधायकों और लोकसभा उम्मीदवारों को बुलाया गया है. मीटिंग में पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
मीडिया रिपोर्टस् का दावा है कि बीजेपी की इस कार्यकारिणी बैठक में 3 प्रस्ताव पेश किए जा सकते हैं. जिसमें सबसे पहले राजनीतिक प्रस्ताव पेश होने की चर्चा है. जिसके तहत तीसरी बार मोदी की सरकार बनने के लिए जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस प्रस्ताव के जरिए बताया जाएगा कि देश का जनादेश बीजेपी के साथ है.
BJP Minister Viral Video: पूर्व मंत्री का अपने ही सरकार के खिलाफ चौंकाने वाला बयान, Akhilesh Yadav बोले- बुलडोजर किस तरफ मुड़ेगा?
खबर है कि कार्यकारिणी की बैठक में एक आर्थिक प्रस्ताव पेश किए जाने का भी फैसला हुआ है. जिसमें देश की बढ़ती अर्थव्यवस्था का जिक्र होता. डबल इंजन की सरकार ने इस मामले में जो बेहतर काम किया है उसका जिक्र होगा. तीसरा प्रस्ताव सोशल मीडिया को लेकर हो सकता है. जिसमें विपक्ष के झूठे नैरेटिव की चर्चा होगी. ये बताया जाएगा कि विपक्ष कैसे संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैलाया. जिसकी वजह से पार्टी के चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ.
‘UP में BJP की स्थिति खराब, 2027 में सरकार बनना मुश्किल’, भाजपा विधायक ने किया दावा, Video वायरल
गौरतलब है कि हार के बाद बीजेपी ने स्पेशल 40 टीम का गठन किया था, जिसे हार के कारणों का पता लगाने की जिम्मेदारी थी. अब टीम ने अपनी रिपोर्ट बीजेपी हाईकमान को सौंप दी है. इस रिपोर्ट के बाद से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार विधायकों से चर्चा और फीडबैक ले रहे हैं, लेकिन अबतक चुनाव में इतनी बड़ी हार की जवाबदेही किसी की तय नहीं हुई है.
IPS TRANSFER BREAKING: UP में 10 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले, 6 जिलों के बदले गए एसपी
Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक