अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में भूमि को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सामने आया है। जिसमें मालिक को पता ही नहीं चला और उनकी जमीन का सौदा हो गया। खाचरौद तहसील के ग्राम चापाखेड़ा के नरसिंह पिता गोर्धनलाल की भूमि को फर्जी तरीके से बेचने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है। जिसे लेकर आरोपों के घेरे में खड़े लोकेंद्र सिंह ने SP को आवेदन सौंप कार्रवाई की मांग की है।

मामले को लेकर आरोपों से घेरे में खड़े लोकेंद्र सिंह राजपूत ने मंगलवार को एसपी को आवेदन सौंपा। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, ग्राम चापाखेड़ा के निवासी नरसिंह लाल द्वारा मुझसे जमीन विक्रय के लिए संपर्क किया गया था। जिसका सौदा मेरे द्वारा रशीद खान सुराना जिला रतलाम से तय करवाया गया था। विक्रेता ने आपसी रजामंदी से सौदा तय करते हुए विक्रय पत्र संपादित किया। वहीं उक्त जमीनों का नामान्तरण भी क्रेता के पक्ष में हो गया।]

MP BREAKING: IM आतंकी को खंडवा से भोपाल सेंट्रल जेल किया गया शिफ्ट, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है फैजान

उन्होंने कहा, उसी जमीन के संबंध में मंगलवार को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करने के आरोप मुझ पर लगाए गए। जिसकी जानकारी मुझे समाचार पत्रों से प्राप्त हुई। मुझे जानकारी लगी की जिस जमीन का सौदा मैंने करवाया था उसे फर्जी तरीके से विक्रय करना बताया जा रहा हैं। मेरे खिलाफ थाना खाचरौद में असल भूमि स्वामी द्वारा आवेदन दिया गया है।

जबकि इस मामले में सत्यता यह है की मेरे द्वारा किसी भी दस्तावेज से छेड़छाड़ नहीं की गई है। विक्रेता और क्रेता की सौदेबाजी के बाद रजिस्टार कार्यालय में विक्रय पत्र संपादित किया और दस्तावेजों की जांच की जिम्मेदारी रजिस्टार की होती है, यदि रजिस्ट्री फर्जी तरीके से होती है तो बिना जांच पड़ताल के रजिस्ट्रार द्वारा कैसे रजिस्ट्री संपादित कैसे कर दी गई।

पति-पत्नी के विवाद में लड़ पड़े परिवार: महिलाओं को घर से खींचकर सड़क पर पीटा, वारदात CCTV में कैद

लोकेंद्र राजपूत ने बताया कि, जिस समय मेरे खिलाफ पुलिस में आवेदन दिया गया। उसी समय रजिस्टार द्वारा रजिस्ट्री को कैंसल करने की भी कारवाई की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा षड्यंत्र पूर्वक मेरे विरोधियों द्वारा मेरे विरुद्ध झूठा मुकदमा कायम करवाने के लिए ये सब किया गया। मेरे विरोधी इस मामले में मुझे उलझाकर मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उच्च अधिकारियों को आवेदन सौंपकर मामले ने निष्पक्ष जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।

बतादें कि, चापाखेड़ा के कृषक की फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी की खबर आग की तरह फैलने के बाद रजिस्टार राम कृष्ण सोनकेसरिया ने कल उक्क्त रजिस्ट्री को कैंसल करने की कार्रवाई की है। चापाखेड़ा के कृषक नरसिंह की जमीन की फर्जी तरीके से हुई रजिस्ट्री नामान्तरण की कार्रवाई ने सिस्टम की पोल खोल दी है। मामले की जांच के बाद ही अब मामले का खुलासा हो सकेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m