Saweety Boora-Deepka hooda: हरियाणा की बॉक्सर और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और पति दीपक हुड्डा के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। पति-पत्नी दोनों वर्तमान में BJP नेता हैं और एक दूसरे पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। स्वीटी बूरा ने कहा कि उनके पति दीपक हुड्डा उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। वहीं भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी बूरा पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है। दीपक हुड्डा ने पत्नी स्वीटी बूरा और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इन सब के बीच स्वीटी बुरा ने थाने के अंदर दीपक हुड्डा से मारपीट भी की है, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

बांग्लादेश में फिर होगा तख्तापलट, सेना ने की आपात बैठक, मोहम्मद युनूस ने भागने की तैयारी तेज की

बता दें, स्वीटी बूरा बॉक्सिंग की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं। बॉक्सर स्वीटी बूरा हरियाणा के जिला हिसार में घिराय गांव की रहने वाली हैं। स्वीटी बूरा का जन्म 10 जनवरी 1993 में एक किसान परिवार में हुआ था। उनके पिता महेंद्र सिंह किसान हैं, जबकि माता सुरेश देवी गृहणी हैं। स्वीटी बूरा एक राज्य स्तर की कबड्डी खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। हालांकि उन्होंने अपने पिता की सलाह पर बॉक्सिंग में अपनी करियर बनाया। वह 15 साल की उम्र में पहली बार बॉक्सिंग रिंग में उतरी थीं। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारत के लिए कई मेडल जीते।

’10 दिन मीट नहीं खाओगे तो…,’ नवरात्रि में दिल्ली बीजेपी की मटन पर बैन की डिमांड का कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने किया समर्थन, जानें क्या कहा

स्वीटी बूरा ने साल 2009 में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल जीतकर अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने 11वीं सीनियर महिला नेशनल मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार का नाम रोशन किया। फिर उन्होंने सीनियर लेवल पर कई मेडल जीतते हुए साल 2014 से आइबा बॉक्सिंग चैंपियनशिप साउथ कोरिया में सिल्वर मेडल अपने नाम की।

‘Eid पर बकरा नहीं, सेवइयां खाएं…,’ यूपी के बाद दिल्ली पहुंची ‘Mutton Politics’, बीजेपी विधायकों ने ईद और चैत्र नवरात्रि पर छेड़ी नई बहस

साथ ही वह 2015 में चीन में हुई एशियाई महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। इनके अलावा वह 2018 इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 2021 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप, 2022 एशियन चैंपियनशिप, 2022 सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्हें इसी साल अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

कुणाल कामरा के ‘गद्दार’ वाली टिप्पणी पर एकनाथ शिंदे की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या बोले महाराष्ट्र डिप्टी सीएम

भारतीय कबड्डी का बड़ा नाम हैं दीपक हुड्डा

दीपक हुड्डा का जन्म 10 जून 1994 को हरियाणा के रोहतक के चमारिया गांव में हुआ था। वह एक प्रसिद्ध भारतीय कबड्डी खिलाड़ी और पूर्व राष्ट्रीय टीम कप्तान हैं। वह प्रो कबड्डी लीग के भी सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं। दीपक निवास हुड्डा ने साल 2009 में कबड्डी में अपने करियर की शुरुआत की थी। अपने करियर के दौरान उन्होंने भारत के लिए कई मेडल जीते हैं। प्रो कबड्डी लीग में भी उनके नाम 1119 अंक दर्ज हैं।

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को फिर दिया बड़ा झटका, जानें टैरिफ और कच्चे तेल को लेकर क्या नया ऐलान किया

2016 में, उन्होंने दक्षिण एशियाई खेलों और कबड्डी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते, जो उनकी कैरियर की बड़ी उपलब्धियां थीं। इसके बाद, उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक और 2019 दक्षिण एशियाई खेलों में एक और स्वर्ण पदक हासिल किया। इन सफलताओं ने उन्हें भारतीय कबड्डी के सबसे बड़े नामों में से एक बना दिया। 2020 में, दीपक को उनके खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दीपक ने 2022 में प्रसिद्ध भारतीय मुक्केबाज स्वीटी बूरा से शादी की, जिससे उनकी व्यक्तिगत जिंदगी भी चर्चा में आई।

ममता बनर्जी ने लंदन में सूती साड़ी और चप्पल में की जॉगिंग, बोलीं- ‘देखना कोई पीछे न रह जाए…’, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

स्वीटी और दीपक का विवाद

स्वीटी और दीपक की शादी 3 साल पहले हुई थी। स्वीटी ने पति दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उन्हें कम दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। दीपक ने भी स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। दीपक का कहना था कि स्वीटी ने सोते हुए उनका सिर फोड़ा और उन पर चाकू से हमला किया। दोनों की शिकायतों पर हिसार और रोहतक में केस दर्ज हो चुके हैं। स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP नेता हैं. दीपक ने महम सीट से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।

Gmail भी AI सर्च इंजन से होगी लैस, ये काम हो जाएगा आसान

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m