बीजेपी नेता किरीट सोमैया(Kirit Somaiya) लगातार भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बोल रहे हैं, खासकर मुंबई में एक्टर सैफ अली खान(Saif Ali Khan) पर हुए हमला के बाद से आवाज उठा रहे हैं. पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी है. BJPनेता किरीट सोमैया ने इस मामले के सामने आने के बाद से महाराष्ट्र में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ आवाज उठाई है. 22 जनवरी को उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट की जिसमें अवैध प्रवासियों का एक आंकड़ा दिखाया गया था.
किरीट सोमैया ने क्या दावा किया?
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा कि महाराष्ट्र के अकोला जिले में 15,845 बांगलादेशी रोहिंग्या को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र देने का घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि SIT को इसकी जांच करनी चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि अकोला में 4849, अकोट में 1899, बालापूर में 1468, मुर्तिजापूर में 1070, तेल्हारा में 1262, पातूर में 3978 और बार्शिटाकली में 1319 लोगों को फर्जी जन्म प्रमाणपत्र दिया गया है. 2024 में चुनाव आचार संहिता के दौरान फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस से की जांच की मांग
बीजेपी नेताओं ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ लगातार आवाज उठाई है. किरीट सोमैया ने कहा कि ठाणे के एक श्रमिक शिविर में बांग्लादेशी नागरिकों के पास कोई प्रमाण नहीं है. साथ ही पूर्व सांसद ने ठाणे पुलिस से कावेसर श्रमिक शिविर में तलाशी अभियान शुरू करने की मांग की.
बीजेपी नेता किरीट सोमौया ने 19 जनवरी को सोशल मीडिया हैंडल X पर कुछ लोगों के आधार कार्ड और पैन कार्ड शेयर करते हुए कहा, “मैं 12 कर्मचारियों से मिला, उनमें से 9 बांग्लादेशी मुस्लिम थे; वे कहते हैं कि वे मालदा, पश्चिम बंगाल से हैं, लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक