Shubhanshu Shukla Wife Kamna Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की घर वापसी हो गई है। एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) में 18 दिनों तक रहने के बाद 15 जुलाई 2025 को धरती पर लौट आए हैं। धरती पर वापसी के दूसरे दिन लखनऊ के एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने अपने परिवार से मुलाकात की। शुभांशु शुक्ला ने पत्नी कामना शुक्ला (Kamna Shukla) और 6 साल के बेटे किआश से मुलाकात की। इस दौरान शुभांशु काफी इमोशनल दिखाई दिए। पत्नी को गले लगाने के बाद उनकी पत्नी की आंखों से आंसू बह रहे थे। उन्होंने पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाकर दुलार किया।
यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा
भारत के सनसनी बन चुके शुभांशु शुक्ला के बारे में अब तो हर कोई जान चुका है। अब लोग शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला और उनके परिवार के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं। ऐसे में हम यहां आपको बता रहे हैं कि शुभांशु शुक्ला की पत्नी कामना शुक्ला कौन हैं? क्या करती हैं? दोनों की मुलाकात कहां हुई थी?
यह भी पढ़ें: ‘अपनों से मिलना भी अंतरिक्ष की उड़ान जितना अद्भुत,’ परिवार से मिलकर इमोशनल हुए शुभांशु शुक्ला, पत्नी को गले लगाया और बेटे को गोद में उठाया, देखें फोटो
शुभांशु और कामना दोनों बचपन के दोस्त
शुभांशु शुक्ला की पत्नीकामना शुक्ला पेशे से डेंटिस्ट है। वह शुभांशु शुक्ला की बचपन की दोस्त हैं। दोनों तीसरी क्लास से एक दूसरे को जानते हैं। कामना का जन्म लखनऊ में हुआ है। उन्होंने लखनऊ के सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से ही अपनी पढ़ाई की, जहां उनकी मुलाकात शुभांशु से हुई। स्कूल के बाद उन्होंने डेंटिस्ट्री के क्षेत्र में पढ़ाई की और करियर बनाया। शुभांशु के बारे में बताते हुए कामना कहती हैं कि वह स्कूल के दिनों से ही काफी शर्मीले, शांत और सौम्य स्वभाव के रहे हैं। शुभांशु और कामना की शादी 2009 में हुई थी।

यह भी पढ़ें: एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट: चलते-चलते लोग अचानक गिर जा रहे, आखिर क्या है इसके पीछे का राज? देखें वीडियो
भारत की वो महिला जिन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से आया पति का फोन
अपने मिशन के दौरान शुभांशु शुक्ला ने स्पेस से पत्नी कामना शुक्ला को वीडियो कॉल किया था। शुभांशु ने 26 जून को आईएसएस पहुंचने के बाद पत्नी कामना को वीडियो कॉल किया था। यह कॉल अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से किया गया था। यह कामना के लिए बिल्कुल अलग तरह का अनुभव था। इस दौरान शुभांशु ने अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों, आईएसएस पर किए जा रहे वैज्ञानिक प्रयोगों और अंतरिक्ष से पृथ्वी के दृश्यों के बारे में बात की थी। इस दौरान कामना ने कहा कि उनकी (शुभांशु) आवाज सुनना और ये जानना कि वह सुरक्षित हैं, उनके लिए बहुत मायने रखता है। इस तरह कामना पहली भारतीय महिला हैं, जिन्हें अंतरिक्ष स्टेशन से कॉल किया गया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ही जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, लिखा- कोहली ने फैन्स से फ्री में विक्ट्री परेड में आने की अपील…?
कामना ने शुभांशु की वापसी को लेकर क्या तैयारी की थी?
कामना शुक्ला ने शुभांशु की धरती वापसी की तैयारी पहले से ही शुरू कर दी थी। वह 25 जून से ही अमेरिका में थीं ताकि शुभांशु को उनके मिशन के दौरान और बाद में सपोर्ट कर सकें। कामना ने शुभांशु के लौटने से पहले ही उनके रिहैबिलिटेशन की तैयारी शुरू कर दी थी ताकि वह पृथ्वी पर सामान्य जीवन में आसानी से ढल सकें। कामना ने शुभांशु के लिए उनकी पसंदीदा डिश बनाने की योजना बनाई। उन्होंने कहा कि शुभांशु को अंतरिक्ष में घर के बने खाने की बहुत कमी खली होगी। उन्होंने कहा कि शुभांशु की वापसी उनके लिए एक उत्सव की तरह है।
यह भी पढ़ें: ‘तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे…,’ सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की हंसी-ठिठोली; ये सिर्फ सियासी मुस्कान या महाराष्ट्र में फिर से पक रही कोई नई खिचड़ी?
शुभांशु ने धरती पर लौटने के बाद 16 जुलाई को अमेरिका के ह्ययूस्टन में अपनी पत्नी कामना शुक्ला और छह साल के बेटे कियाश से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात दो महीने के क्वारंटीन के बाद हुई थी, जो उनकी अंतरिक्ष यात्रा से पहले और बाद में जरूरी थी। उन्हें क्वांरटीन के दौरान अपने परिवार से मिलने के बाद आठ मीटर की दूरी बनाए रखनी पड़ती थी।
यह भी पढ़ें: ‘तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे…,’ सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की हंसी-ठिठोली; ये सिर्फ सियासी मुस्कान या महाराष्ट्र में फिर से पक रही कोई नई खिचड़ी?
18 दिन स्पेस स्टेशन में शुभांशु ने क्या-क्या किया
- 60 वैज्ञानिक प्रयोग: शुभांशु ने मिशन के दौरान 60 से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया। इनमें भारत के सात प्रयोग शामिल थे। उन्होंने मेथी और मूंग के बीजों को अंतरिक्ष में उगाया। स्पेस माइक्रोएल्गी’ प्रयोग में भी हिस्सा लिया। अंतरिक्ष में हड्डियों की सेहत पर भी प्रयोग किए।
- प्रधानमंत्री से बात: 28 जून 2025 को शुभांशु ने ISS से पीएम नरेंद्र मोदी के साथ लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य दिखता है। पीएम ने पूछा कि आप गाजर का हलवा लेकर गए हैं। क्या साथियों को खिलाया। इस पर शुभांशु ने कहा- हां साथियों के साथ बैठकर खाया।
- छात्रों से संवाद: 3, 4 और 8 जुलाई को उन्होंने तिरुवनंतपुरम, बेंगलुरु और लखनऊ के 500 से अधिक छात्रों के साथ हैम रेडियो के जरिए बातचीत की। इसका मकसद युवाओं में STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) के प्रति रुचि बढ़ाना था।
- ISRO के साथ संवाद: 6 जुलाई को उन्होंने ISRO के चेयरमैन डॉ. वी. नारायणन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत की, जिसमें उनके प्रयोगों और भारत के गगनयान मिशन के लिए उनके योगदान पर चर्चा हुई।
- पृथ्वी की तस्वीरें: शुभांशु ने ISS के कपोला मॉड्यूल से पृथ्वी की शानदार तस्वीरें खींचीं, जो सात खिड़कियों वाला एक खास हिस्सा है।
यह भी पढ़ें: बलूच आर्मी ने 29 पाकिस्तानी सैनिकों के चिथड़े-चिथड़े उड़ा डाले, कहा- बलूचिस्तान की आजादी तक PAK की सेना इसी तरह कीमत चुकाएगी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक