Who is Swati Sachdeva? माता-पिता के सेक्स लाइफ पर भद्दे कमेंट का यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब फीमेल स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने कुछ ऐसा कर दिया कि हंगामा मच गया है। स्वाति ने मां और वाइब्रेटर वाले कॉमेडी पर सारी बेहूदगी पार कर दी। अपनी ही मां पर अश्लील कमेंट करने के कारण स्वाति रातों रात सुर्खियों में आ गईं हैं। स्वाति के बार में लोग गूगल कर जानने में जुटे हुए हैं। चलिए हम आपतो बताते हैं कि मां पर भद्दा जोक मारने वाली ये लड़की कौन है?

Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, कहा- ‘विरोध करने वालों की संपत्ति…,’

दरअसल स्वाति सचदेवा दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका जन्म 20 अप्रैल 1995 को नई दिल्ली में एक हिंदू पंजाबी परिवार में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की और एमिटी यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजमेंट और पीआर में डिग्री हासिल की है।

‘शर्मनाक! रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब स्वाति सचदेवा ने अपनी ही मां पर की अश्लील कॉमेडी, मां और वाइब्रेटर वाले कॉमेडी पर सारी बेहूदगी पार की

कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपने करियर की शुरुआत एक फ्रीलांस कंटेंट राइटर से की थी। फ्रीलांस कंटेंट लिखते हुए उन्होंने फिर स्टैंड-अप कॉमेडी भी शुरू की। उन्होंने अपनी मार्केटिंग की नौकरी छोड़कर स्टैंडअप कॉमेडी को करियर के रूप में चुना।

Mosque Blast: ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, जश्न से पहले दहशत में लोग

उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, मई 2017 से जून 2017 तक उन्होंने क्रिएटिव इंक में ट्रेनिंग ली। फरवरी 2018 से नवंबर 2018 तक वे कॉमेडी मंच में मार्केटिंग इंटर्न रहीं। जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक उन्होंने डेंट्सु एजिस नेटवर्क में सोशल मीडिया कार्यकारी के रूप में कार्य किया और फिर उन्होंने फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग शुरू की और स्टैंडअप कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा।

Mosque Blast: ईद से पहले महाराष्ट्र की मस्जिद में ब्लास्ट, जश्न से पहले दहशत में लोग

लेस्बियन हैं स्वाति

स्वाति कॉमेडी में वे सामाजिक मुद्दों, व्यक्तिगत अनुभवों और समलैंगिकता जैसे विषयों पर खुलकर बात करती हैं। स्वाति की स्टैंडअप कॉमेडी में उनकी पर्सनल जिंदगी की झलक दिखती हैं। उन्होंने अपने एक्ट्स में कई बार ये स्वीकार किया है कि वे बाइसेक्सुअल हैं और उनकी गर्लफ्रेंड भी है।

पीएम मोदी का ‘संघम शरणम् गच्छामि’: हिंदू नववर्ष के पहले दिन 12 साल बाद पहली बार RSS के द्वार पहुंचे प्रधानमंत्री, मोहन भागवत से की मुलाकात, जानें क्या संदेश दिया

स्वाती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आपको बता दें कि स्वाती सचदेवा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहती हैं, ‘मेरी मां कूल मॉम बनने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उनसे हो नहीं पा रहा है। अभी हाल ही में मेरा उनके साथ एक हादसा हो गया, उन्होंने मेरा वाइब्रेटर पकड़ लिया था। उन्होंने मुझसे कहा मैंने कमरे में तुम्हारा गैजेट देखा. उनसे वाइब्रेटर नहीं बोला जा रहा है। मां को लगता है कि अगर वो वाइब्रेटर बोलेंगी तो ऑन हो जाएगा। ‘इस वीडियो पर वो ट्रोल हो रही हैं।

Putin Car Blast Video: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जान से मारने की कोशिश, जोरदार ब्लास्ट के साथ कार के परखच्चे उड़ गए, जानें अभी कैसी हालत है

सोशल मीडिया पर लोगों का फूटा गुस्सा

इस तरह की बात सुनकर लोग भड़क उठे हैं और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने स्वाति की आलोचना शुरू कर दी। एक शख्स ने लिखा-“कॉमेडी की आड़ में अश्लीलता परोसी जा रही है।” दूसरे ने लिखा- “माता-पिता को मजाक में लाना और इस हद तक जाना शर्मनाक है।” तीसरे ने लिखा-”बेहूदेपन की हद है।” एक अन्य ने लिखा- “दिल्ली पुलिस को इसमें संज्ञान लेना चाहिए।  एक्स पर लोगों ने #BoycottSwatiSachdeva और #RespectParents जैसे हैशटैग्स के साथ नाराजगी जताई है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत दर्ज करने की अपील की है। लोगों का कहना है कि ऐसे कंटेंट पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कॉमेडी की सीमाएं तय की जा सकें।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m