स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के खेल में अक्सर खिलाड़ी आते हैं और क्रिकेट के मैदान में कई रिकॉर्ड कई पारियां खेलकर अपनी यादें छोड़ जाते हैं, जिनकी चर्चा उनके क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी होती रहती है.
क्रिकेट के खेल में तो ये अक्सर देखने को मिलते रहा है कि अलग अलग एरा के दिग्गज क्रिकेटरों के बीच तुलना होती रही है, और पूर्व खिलाड़ियों से वर्तमान खिलाड़ियों से और क्रिकेट के जानकारों से समय समय पर ये सवाल भी किया जाता रहा है कि उन दो दिग्गजों में कौन है बेस्ट.
मौजूदा समय में भारतीय टीम के दो दिग्गज क्रिकेटरों की तुलना काफी की जा रही है और जब भी जहां भी मौका लगता है ये सवाल जरूर कर लिया जाता है.
भारतीय क्रिकेट में इन दिनों सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं, इसे लेकर कई बार क्रिकेट के दिग्गजों, जानकारों से सवाल किए जा चुके हैं लेकिन अक्सर देखने को मिला है कि इस सवाल के जवाब से सभी बचते नजर आए हैं, या फिर बैलेंसिंग जवाब देकर बच निकले हैं.
लेकिन इस बार टीम इंडिया के टेस्ट गेंदबाज ईशांत शर्मा से जब सचिन और कोहली में बेस्ट बल्लेबाज कौन है इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया.
ईशांत शर्मा ने एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में उनके पसंदीदा बल्लेबाज विराट कोहली हैं, ईशांत शर्मा ने कहा मैदान पर उन्होंने विराट कोहली से बेहतर कोई भी दूसरा बल्लेबाज नहीं देखा है.
गौरतलब है कि ईशांत शर्मा और विराट कोहली दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया है दोनों ही दिल्ली की टीम से खेलते हैं, और ईशांत आज भी कोहली को प्यार से चीकू कहते हैं.
गौरतलब है कि ईशांत शर्मा ने साल 2007 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था तो वहीं विराट कोहली ने साल 2008 में टीम इंडिया में डेब्यू किया था. ईशांत शर्मा मौजूदा समय में टीम इंडिया की टेस्ट टीम से खेलते हैं.