शिखिल ब्यौहार, भोपाल। राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिक्त सीट को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज रफ्तार में हैं। आगामी 03 सितंबर को एमपी की एकमात्र सीट पर राज्यसभा में चुनाव होगा। प्रदेश के दोनों ही प्रमुख दल कांग्रेस और बीजेपी में उम्मीदवारी को लेकर कवायद तेज हैं।
उधर, कांग्रेस से कहीं ज्यादा राजनेता राज्यसभा में आमद दर्ज कराने के लिए लंबी कतार में हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि गुना संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद केपी सिंह राज्यसभा में राजनीतिक पुनर्वास की तैयारी में जुटे हैं। कतार में ऐसे भी नेताओं के नाम शामिल हैं जो कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए तो बीजेपी के वरिष्ट नेताओं की आस भी इस एक सीट पर लगी हुई है। प्रदेश के बाहर के नेताओं के नाम भी बीजेपी मुख्यालय की चर्चाओं में हैं।
साल 2026 के जून तक का है कार्यकाल
केंद्रीय मंत्री सिंधिया का कार्यकाल साल 2026 के जून तक का है। करीब दो साल के लिए ही दिल्ली में पहुंचने के लिए माथापच्ची जारी है। बीजेपी के नेता दिल्ली से लेकर प्रदेश संगठन और संघ कार्यालय में समीकरणों को साधने में जुटे हैं। केंद्रीय गृह और एमपी बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार अमित शाह के बयान के कारण केपी सिंह की दावेदारी पर ज्यादा जोर है। शाह ने बीते चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि केपी यादव की चिंता पार्टी करेगी और इस क्षेत्र को दो प्रतिनिधि मिलेंगे।
राज्यसभा टिकट के कौन हैं दावेदार
उधर, बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी और कांतदेव सिंह भी राज्यसभा के टिकट के दावेदार हैं। मुकेश बीजेपी के शिक्षित पूर्व विधायकों की सूची में शामिल हैं। भिंड जिले की मेंहगांव से मुकेश का टिकट काट बीजेपी ने राकेश शुक्ला को टिकट दिया था। साथ ही राकेश शुक्ला को मंत्री पद से भी नवाजा गया। सिंगरौली जिले से कांतदेव संगठन में बीजेपी में कई पदों पर रहे। अप्रैल में भी उनका नाम राज्यसभा के लिए चला था। लेकिन, सपना हकीकत में तब्दील नहीं हुआ। पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का नाम भी प्रबल दावेदारों में हैं। कांग्रेस में तोड़फोड़ कर बीजेपी में शामिल करने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पूर्व मंत्री के नाम की चर्चा
पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के नाम पर भी दिल्ली और नागपुर में चर्चा है। हिंदू बिग्रेड के नेता पवैया ग्वालियर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते थे। सिंधिया फैक्टर के कारण ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह को पार्टी ने चुना। पवैया को अन्य प्रदेशों में भी संगठन ने जिम्मेदारी देकर विश्वास जताया था। स्वतंत्रता दिवस के बाद बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में नामों का पैनल तैयार कर केंद्रीय संगठन को भेजा जाना है। सूत्रों की मानें तो हैदराबाद लोकसभा से असदुद्दीन ओवैसी से चुनाव हारी हिंदूवादी नेत्री माधवी लता और महाराष्ट्र के राष्ट्रीय मंत्री विनोद तावड़े को एमपी से राज्य सभा में एंट्री को लेकर मंथन जारी है।
बीजेपी का रिमोट कंट्रोल नागपुर से चलता है: कांग्रेस
राज्यसभा चुनावी सरगर्मियों को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने ने कहा कि बीजेपी में हालत एक अनार सौ बीमार जैसी है। लिहाजा दिल्ली से लेकर भोपाल तक संगठन के उम्मीदवारी तय करने को लेकर पसीने छूट रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का रिमोट कंट्रोल नागपुर से चलता है। वहीं से रिमोट का बटन दबेगा और नाम तय होगा। चुनावी रस्साकशी के कारण बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर चिंतन कर रही है। एमपी के दिग्गज अरुण यादव, अजय सिंह राहुल विवेक तन्खा, कमलनाथ और जीतू पटवारी मंथन में जुटे हैं। जल्द ही नाम सामने होगा।
जल्द नाम का ऐलान किया जाएगा: बीजेपी
कांग्रेस के निशाने पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शिवम शुक्ला ने पलटवार करते हुए दावा किया कि बीजेपी में कभी किसी पद को लेकर संघर्ष की स्थिति नहीं होती। कार्यकर्ताओं की भावना और संगठन का निर्णय के आधार पर आगे बढ़ते हैं। चुनाव को लेकर अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लिहाजा जल्द नाम का ऐलान किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक