राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। क्या आम क्या खास सभी को इसका बेसब्री से इंतजार है। बीजेपी सत्ता में काबिज रहती है, या फिर कांग्रेस बड़ा उलटफेर करती है, ऊंट किस करवट बैठता है ये तो कुछ ही दिनों में पता लग जाएगा। लेकिन इस बीच नेता परिणाम को लेकर अपना एनालिसिस भी कर रहे है। 

सट्टा बाजार में किसकी सरकार ? इस पार्टी की जीत का दावा, सटोरियों ने प्रत्याशियों के भी खोले भाव, Satta का सियासी समीकरण जानकर रह जाएंगे हैरान

दरअसल कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट कर दावा किया है कि इस बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मध्य प्रदेश में दो करोड़ से ज्यादा वोट मिल रहे है। उन्होंने प्रोबेबिलिटी को आधार बनाकर इसका दावा किया है।

भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि मेरी गणितीय प्रोबेबिलिटी की गणनाएं बतातीं हैं कि मध्यप्रदेश में मतों का बंटवारा कुछ इस प्रकार से होगा। उन्होंने पार्टियों को लेकर एक आंकड़ा भी पेश किया। जिसके अनुसार कांग्रेस को लगभग 2 करोड़ एक लाख मत, वहीं भाजपा को लगभग 1 करोड़ 89 लाख मत और अन्य पार्टी को लगभग 40 लाख मत प्राप्त होंगे।

 भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी से कौन-कौन नाराज है, उस आधार पर यह आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की प्रदेश में 150 सीट आ रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रोबेबिलिटी की गणना एकदम सटीक निकलती है। हालांकि अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि सत्ता की चाबी बीजेपी के हाथ लगती है फिर कांग्रेस के आने वाले 3 दिसंबर को ये साफ हो जाएगा। 

जनता के पास है असली प्रोबेबिलिटी का अधिकार- बीजेपी

वहीं इस पर बीजेपी प्रवक्ता सत्येंद्र जैन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि असली प्रोबेबिलिटी का अधिकार जनता के पास है। कांग्रेस ने तो बीजेपी वोटर को राक्षस बताया था,और बीजेपी जनता की पुजारी है। जनता बीजेपी की आराध्या है। उन्होंने कहा कि जहां तक प्रोबेबिलिटी की बात है तो हम बीजेपी को 172 सीट दे देते हैं।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus