भुवनेश्वर : बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंघर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के ठीक होने का संदेश देकर मुश्किल में पड़ गई हैं। उन्होंने ठीक होने का संदेश देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की और कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स एक ही बात पूछ रहे हैं कि ओडिया की मौडमणी कौन है?
भगवान जगन्नाथ या साढ़े चार करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी नवीन पटनायक? बीजद नेता के ओडिया की मौडमणी वाले बयान पर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की है।
दरअसल, कल जब नवीन पटनायक इलाज के लिए मुंबई गए थे, तो एयरपोर्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस संबंध में लेखाश्री ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि ‘आज जब
इलाज के लिए मुंबई गए, तो साढ़े चार करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी श्री नवीन पटनायक को मैंने नवीन के आवास से भुवनेश्वर एयरपोर्ट तक बधाई और प्रार्थना के साथ विदाई दी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे नेता जल्द से जल्द ठीक होकर हमारे पास लौट आएं।’
तो अब सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि ओडिया की मौडमणी कौन है? लेखाश्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, ‘4.5 करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी भगवान श्री जगन्नाथ हैं। आपका दिमाग काम नहीं कर रहा है।

इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘ओडिया की मौडमणी भगवान श्री जगन्नाथ हैं, वह राजनीति के लिए किसे कहां रख रहे हैं आपको पता नहीं चल रहा है?’ कई यूजर्स ने जहां नवीन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, वहीं लोग इस मौडमणी के स्पष्टीकरण से नाखुश हैं।
- अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की विदाई, फेयरवेल के दौरान अंतरिक्ष से बोले – आज का भारत सारे जहां से अच्छा दिखता है…
- Mohan Yadav Dubai Visit: ‘देश और मध्यप्रदेश आपको बुला रहा है’, सीएम डॉ. मोहन ने कहां-किससे कही ये बात, मेजबानों को भा गया उनका अंदाज
- ‘ट्रिपल इंजन सरकार की लापरवाही से लोगों की जा रही जान’, अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं को लेकर कही ये बात…
- कोताही बर्दाश्त नहीं! डिप्टी CM साव ने सड़क और पुल मरम्मत के कार्यों पर जताई नाराजगी, दिसंबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने के दिए निर्देश
- CG Coal Scam : कोल घोटाला मामले में अब CBI की एंट्री, ED और EOW-ACB पहले से कर रही है जांच