भुवनेश्वर : बीजद नेता लेखाश्री सामंतसिंघर पूर्व मुख्यमंत्री श्री नवीन पटनायक के ठीक होने का संदेश देकर मुश्किल में पड़ गई हैं। उन्होंने ठीक होने का संदेश देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तारीफ की और कहा कि सोशल मीडिया यूजर्स एक ही बात पूछ रहे हैं कि ओडिया की मौडमणी कौन है?
भगवान जगन्नाथ या साढ़े चार करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी नवीन पटनायक? बीजद नेता के ओडिया की मौडमणी वाले बयान पर अब सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की है।
दरअसल, कल जब नवीन पटनायक इलाज के लिए मुंबई गए थे, तो एयरपोर्ट पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया था। इस संबंध में लेखाश्री ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि ‘आज जब
इलाज के लिए मुंबई गए, तो साढ़े चार करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी श्री नवीन पटनायक को मैंने नवीन के आवास से भुवनेश्वर एयरपोर्ट तक बधाई और प्रार्थना के साथ विदाई दी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि हमारे नेता जल्द से जल्द ठीक होकर हमारे पास लौट आएं।’
तो अब सोशल मीडिया यूजर्स सवाल पूछ रहे हैं कि ओडिया की मौडमणी कौन है? लेखाश्री की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, ‘4.5 करोड़ ओडिया लोगों की मौडमणी भगवान श्री जगन्नाथ हैं। आपका दिमाग काम नहीं कर रहा है।

इसी तरह एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, ‘ओडिया की मौडमणी भगवान श्री जगन्नाथ हैं, वह राजनीति के लिए किसे कहां रख रहे हैं आपको पता नहीं चल रहा है?’ कई यूजर्स ने जहां नवीन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, वहीं लोग इस मौडमणी के स्पष्टीकरण से नाखुश हैं।
- गहराता जा रहा सीट शेयरिंग का विवाद, कुछ देर में दिल्ली रवाना होंगे तेजस्वी, राहुल गांधी से होगी मुलाकात
- पंजाब के इस इलाके में धुंआधार फायरिंग, इलाका हुआ सील
- शिक्षा का मंदिर बना मयखानाः प्रधानाध्यापक और ग्रामीण स्कूल में शराब के साथ दिखे, वीडियो वायरल
- रायपुर से लगे राईस मिल में GST की दबिश, अंदर चल रहा था गलत काम
- UP में ‘बहरी’ सरकार, ‘अंधा’ सिस्टम! न्याय के लिए 2 दिन से मोबाइल टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, 6 बार CM दरबार में अर्जी लगाने पर भी सुनवाई नहीं, क्या यही है सुशासन ?