IPL 2024 Captains List And Their Salary: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. अपकमिंग सीजन के लिए ऑक्शन भी हो चुका है, जहां सभी फ्रेंचाइजियों ने खुद को मजबूत करने के लिए जमकर खरीददारी की. इस दौरान अपने खेमे में बेहतर से बेहतर खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजीस ने पानी की तरह पैसा बहाया है. लेकिन क्या आप जानते है कि आईपीएल 2024 में सबसे महंगा कप्तान कौन है?

अगर नहीं तो हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आखिर आईपीएल 2024 में कौन सा कप्तान सबसे महंगा होगा और कौन सी टीम अपने कप्तान को सबसे कम सैलरी दे रही है….

1. लखनऊ सुपर जायंट्स, केएल राहुल, 17 करोड़

इस लिस्ट के टॉप पर केएल राहुल विराजमान हैं. जी हां, बतौर इंडियन प्लेयर विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ही वो खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी प्राप्त कर रहे हैं. राहुल को साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और इसी के साथ उन्होंने केएल को अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया. वो LSG से हर सीजन 17 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि किसी भी दूसरे भारतीय खिलाड़ी से कही ज्यादा है.

2. दिल्ली कैपिटल्स, ऋषभ पंत, 16 करोड़

विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. आईपीएल में पंत दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करते हैं. इस विकेटकीपर बैटर को डीसी पूरे 16 करोड़ रुपये की सैलरी देती है. आपको बता दें कि ऋषभ पंत पर दिल्ली की फ्रेंचाइजी ने हमेशा से ही खूब भरोसा जताया है. वो साल 2016 से ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेल रहे हैं. तब उन्हें डीसी ने 1.90 करोड़ रुपये में खरीदा था.

3. मुंबई इंडियंस, हार्दिक पांड्या, 15 करोड़

मुंबई इंडियंस के नए कैप्टन हार्दिक पांड्या खास लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. हार्दिक को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया है. पिछले दो सीजन हार्दिक ने गुजरात टाइटंस को बतौर कप्तान एक सीजन जितवाया और एक में वो फाइनल तक पहुंचे थे. ये भी जान लीजिए कि हार्दिक के सफर की शुरुआत मुंबई इंडियंस के साथ ही हुई थी. वो अब तक आईपीएल में 123 मैच खेल चुके हैं.

4. राजस्थान रॉयल्स, संजू सैमसन, 14 करोड़

सबसे महंगे कप्तानों के फेहरिस्त में विकेटकीपर-बल्लेबाज Sanju Samson चौथे पायदान पर है. मौजूदा समय में टीम की कमान संभाल रहे संजू काफी समय से IPL में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 करोड़ रुपये पर रिटेन थे. लिहाजा उन्हें हर साल 14 करोड़ रुपये मिलते हैं.

5. कोलकाता नाइट राइडर्स, श्रेयस अय्यर, 12.25 करोड़

पीठ की चोट के कारण पिछले सीजन से बाहर रहने के बाद श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में वापसी के लिए तैयार हैं. श्रेयस महंगे कप्तानों की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. उन्हें केकेआर ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा और अपना कप्तान बनाया. पिछले सीजन में नितीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की थी, लेकिन अब अय्यर वापस जिम्मेदारी संभालेंगे। नितीश राणा उप कप्तान होंगे.

जानिए अन्य टीमों के कप्तानों की सैलेरी

  • चेन्नई सुपरकिंग्स, एमएस धोनी, 12 करोड़
  • पंजाब किंग्स, शिखर धवन, 8.25 करोड़
  • गुजरात टाइटन्स, शुभमन गिल, 8 करोड़
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, फैफ डुप्लेसी, 7 करोड़
  • सनराइजर्स हैदराबाद, एडेन मार्करम, 2.6 करोड़

गौरतलब है कि जैसे-जैसे आईपीएल के नए सीजन की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारतीय क्रिकेट फैंस का उत्साह बढ़ ही रहा है, फैंस उत्सुकता से यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि ये कप्तान आगामी सीज़न में अपनी टीमों की कप्तानी कैसे करते हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक