नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक आज सोमवार सुबह 11 बजे होने वाली है. इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा ? बैठक में यह भी फैसला हो सकता है कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य किसी एक नाम को चुनेंगे या फिर संगठन का चुनाव किया जाए. फिर उस आधार पर तय करें कि पार्टी की कमान किसके हाथ में जाएगी.

दरअसल राहुल गांधी बार-बार कहते आए है कि उन्हें अध्यक्ष नहीं बनना है. प्रियंका गांधी पहले भी कह चुकीं हैं कि कांग्रेस का अध्यक्ष परिवार से इतर कोई और बने. लेकिन पार्टी के कई वरिष्ठ नेता बार-बार कह रहे हैं कि राहुल गांधी को आगे आकर पार्टी की जिम्मेदारी संभालनी चाहिए. उनका ये भी मानना है कि अगर राहुल गांधी पार्टी का नेतृत्व नहीं संभालते हैं, तो फिर सोनिया गांधी को ही पार्टी का नेतृत्व देखना चाहिए.

सोनिया गांधी को ही अध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव भी बैठक में लाया जा सकता है, ताकि चुनाव आयोग को अवगत कराया जा सके. पार्टी कुछ मोहलत के साथ नए अध्यक्ष का चुनाव चाहती है. पार्टी का बड़ा खेमा राहुल को फिर से अध्यक्ष देखना चाहता है. उनकी कोशिश होगी कि उन्हें मनाया जाए, लेकिन इसकी संभावना अभी नहीं दिख रही. अब बैठक में क्या कुछ निकलकर सामने आता है यह देखने वाली बात होगी.