स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में हार मिलने के बाद कप्तानी छोड़ दी है. कप्तानी छोड़ने के फैसले ने सबको चौका दिया. विराट ने अपनी कप्तानी से टीम को विदेशों में सीरीज जिताया है. उनकी कप्तानी में भारत की टीम लगातार 4-5 साल टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन भी रही. अब विराट के इस्तीफे के बाद टेस्ट में नए कप्तान की तलाश की जा रही है. अब सवाल यह उठने लगा है कि टीम इंडिया का अगला कप्तान कौन होगा?

बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है जो विराट कोहली की तरह टीम को आगे ले जा सके. वर्तमान में भारतीय टीम के पास कप्तान के तौर पर 2 बड़े विकल्प रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में मौजूद हैं. हालांकि रोहित पहले विकल्प को तौर पर देखे जा रहे हैं.

रोहित टेस्ट मैचों से पहले वनडे और टी20 में कप्तानी कर चुके हैं और वे एक अच्छे कप्तान के रूप में दिखाई दिए हैं. रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 3047 रन बनाए हैं. रोहित ने टेस्ट मैचों में 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने अब तक 43 टेस्ट मैच खेले हैं. राहुल के पास टेस्ट मैचों में कप्तानी का अनुभव नहीं है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के एक मैच में कप्तानी की थी. यह मुकाबला भारतीय टीम हार गई थी. हालांकि वे दूसरे फॉर्मेट्स में कप्तानी कर चुके हैं. राहुल के परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने अब तक खेले 43 टेस्ट मैचों में 2547 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.

 

इसे भी पढे़ं : विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित ने कही बड़ी बात, जानिए क्या कहा