राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया के पैनल के तीन चेहरे कौन हैं? इस पर कल दिल्ली में मुहर लग जाएगी. डीजीपी का पैनल तय करने के लिए दिल्ली में होने वाली अहम बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना शामिल होंगे. डीजीपी के नाम का चयन करने के लिए सरकार ने प्रदेश के नौ सीनियर आईपीएस के नामों का पैनल भेजा है.
अफसरों के नाम पर मंथन जारी
मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना 30 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. सुधीर कुमार सक्सेना की सेवानिवृत्ति के साथ ही प्रदेश को नया पुलिस विभाग का मुखिया मिल जाएगा. नए डीजीपी को लेकर प्रदेश और केंद्र के बीच अफसरों के नाम पर मंथन जारी है.
केंद्र सरकार 9 में से 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश सरकार को भेजेगी
प्रदेश सरकार ने डीओपीटी को 9 नामों का पैनल भेजा है. केंद्र सरकार 9 में से 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश सरकार को भेजेगी. तीन नामों का पैनल तय करने के लिए कल दिल्ली में बैठक होगी. जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ वर्तमान डीजीपी सुधीर सक्सेना भी शामिल होंगे.
सीएम के विदेश दौरे से पहले OSD के तौर पर हो सकती है स्थापना
बैठक में तीन नामों पर केंद्र सरकार हरी झंडी देकर पैनल प्रदेश सरकार को भेजेगी. सीएम डाॅ मोहन यादव इनमें से एक नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे. मुख्यमंत्री 24 नवंबर को यूके और जर्मनी की यात्रा पर जा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पैनल आने के बाद और मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले संभावित नए डीजीपी की पुलिस मुख्यालय में औएसडी के तौर पर पदस्थापना की जा सकती है.
इन नामों का आ सकता है पैनल
- सीनियरिटी के हिसाब से 1988 बैच के आईपीएस अफसर डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार का नाम डीजीपी की रेस में सबसे आगे है.
- 1989 बैच के आईपीएस अफसर पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश मकवाना भी पैनल में शामिल किए जा सकते हैं.
- 1989 बैच के डीजी ईओडब्ल्यू अजय शर्मा
- इसी बैच के डीजी जेल जीपी सिंह
राज्य सरकार की ओर से केंद्र सरकार को जिन नामों का पैनल भेजा गया है, उनमें डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष कैलाश चंद्र मकवाना, डीजी ईओडब्ल्यू अजय कुमार शर्मा, डीजी जेल जीपी सिंह, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी उपेंद्र कुमार जैन, स्पेशल डीजी वरुण कपूर, स्पेशल डीजी आलोक रंजन, डीजी महिल सेल प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव, एडीजी योगेश मुद्ग़ल के नाम शामिल हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक