प्रतीक चौहान. रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ (Antagarh) के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की प्राचार्या वर्षा साहू (Varsha Sahu) को सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य के पुरस्कार (Best Principal Award) से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. इससे पहले भी इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में समर्पण एवं योगदान के लिए लाइफटाईम अचीवमेंट अवार्ड 2024 के लिए पुरूस्कृत किया जायेगा.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में प्राचार्य वर्षा साहू ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से उन्हें 1 लाख 50 हजार स्कूलों में से चुना गया है. सर्वश्रेष्ठ 1000 स्कूलों के प्राचार्यों को यह सम्मान दिया जाना है. जिन्हें सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जन्मदिन (शिक्षक दिवस) के अवसर पर महाराष्ट्र के मुबंई में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
वर्षा साहू, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अन्तागढ़ के प्रभारी प्राचार्य रहते हुए विद्यार्थियों के लिए पूर्णतः समर्पित थी. क्योंकि उनके कार्यकाल में विद्यालय बुलन्दियों पर पहुंचा. पिछले 2 वर्षों से बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है और विद्यालय के छात्रों ने निरंतर जेईई (JEE) एवं नीट (NEET) की परीक्षा में क्वालीफाई किया. वे कहती है कि पिछले दो वर्षों में यहां पढ़ने वाले 10 बच्चों ने जेईई क्वालीफाई किया और 2 बच्चों ने Neet. बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में होने वाले परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी में विद्यालय के छात्र सम्मिलित हुए थे.