दिल्ली। कोरोना वायरस अब बेहद खतरनाक फेज में पहुंच गया है। इसलिए काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस बारे में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस से फैलते संक्रमण को लेकर चिंता जताई है और लोगों को चेतावनी दी है कि दुनिया अब कोरोना वायरस के एक नए और खतरनाक फेज में पहुंच गई है। संगठन ने कहा कि भले ही अलग-अलग देशों में महामारी का अलग-अलग फेज हो लेकिन ग्लोबल स्तर पर वायरस फैलने की स्पीड काफी बढ़ रही है। जो सबके लिए बेहद चिंता की बात है।
गौरतलब है कि WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि कोरोना वायरस अब भी दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है और अब भी यह जानलेवा है। ज्यादातर लोग अभी भी इसके प्रति संवेदनशील हैं। इकोनॉमी खोलने के लिए तमाम देशों में दबाव बढ़ा है जिसके चलते स्थिति भयावह हो गई है और WHO ने चेतावनी देते हुए कहाकि सरकारों को अचानक भारी संख्या में नए मामले सामने आने के लिए तैयार रहना चाहिए। अब स्थिति बेहद भयावह हो गई है।