रायपुर। अनुसूचित जनजाति सीट मरवाही से विधायक अमित जोगी को राष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान करने का अधिकार ही नहीं है। ये कहना है जोगी की जाति को लेकर शिकायत करने वाले और भाजपा नेता संत कुमार नेताम का।
उन्होंने ये बातें अनुसूचित जनजाति सामाजिक प्रस्थिति में उल्लेखित कंडिका 9 के आधार पर कही है। जिसमें यह कहा गया है कि अगर किसी की जाति फर्जी है तो उसका निर्वाचन अयोग्य हो जाता है। इसका हवाला देते हुए संत कुमार नेताम ने अमित जोगी को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान से रोकने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने आज हाईपावर कमेटी के समक्ष ज्ञापन सौंपा है।
उन्होंने कहा कि अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र निरस्त हो गया है और अमित जोगी उनके बेटे हैं लिहाजा उनकी भी जाति प्रमाण पत्र फर्जी है। फर्जी जाति के आधार पर जो चुनाव लड़ता है उसका निर्वाचन शुन्य हो जाता है। इसलिए सरकार को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर अमित जोगी की विधायकी छीन लेनी चाहिए।