भोपालपट्टनम. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि मैं जो बोलता हूं , वो करता हूं, विकास के लिए आपके साथ खड़ा हूं. विकास यात्रा के इस पड़ाव में बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. . आने वाले समय में पूरे बीजापुर जिले में वोल्टेज की समस्या खत्म हो जाएगी. एक भी घर ऐसा नहीं होगा जहां बिजली कनेक्शन नहीं होगा, 6 महीने के भीतर हम ये काम को पूरा कर लेंगे. आप को किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार आप के साथ है.

सीएम रमन ने कहा कि 60 साल में कांग्रेस ने क्या हाल किया था बस्तर का… आज बस्तर के विकास की तुलना करके देख ले विकास नजर आ जाएगा बीजापुर जिले में सैकड़ों करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछ चुका है. यहां पुल बनने से सड़क बनने से भोपालपट्टनम जल्द एक बड़ा व्यापारिक हब बनकर उभरेगा जाएगा. जमीन की कीमत कई गुना बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सड़क बना रहे हैं अपने आदिवासी भाईयों-बहनों की सुविधा के लिए.

फिर उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पूछ कि क्या कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल दिया, जनता ने जब इसका जवाब नहीं में दिया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं गरीब की पीड़ा को जानता हूं और कोई माई का लाल इस योजना को बंद नहीं कर सकता.  मुख्यमंत्री ने इस दौरान आयुष्मान भारत योजना की खासतौर पर जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की मदद मिलने की बात बताई.

इसके अलावा उन्होंने 50 लाख से ज्यादा स्मार्ट फोन बांटे जाने की योजना के बारे में भी सभा को जानकारी दी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पिछले चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि पिछली बार नोटा का बटन बहुत दबा था इस बार आप लोग विकास करने वाले भाजपा को आशीर्वाद दीजिए