हेमंत शर्मा,रायपुर। टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए राज्य में संचालित योजनाओं का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और डब्लूएचओ की संयुक्त टीम पिछले कई दिनों से राज्य के अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओँ का जायजा ले रही थी. आज टीम अपनी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी.
12 नवंबर से रायपुर और बिलासपुर जिले के जिला अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्र और निजी अस्पतालों व मेडिकल दुकानों पर जाकर टीम ने स्वास्थ्य सेवाओँ का जायजा लिया. और इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है.
जिला अस्पताल, एम्स और टीवी नियंत्रण केंद्र जैसे तमाम जगहों का टीम ने निरीक्षण किया है. प्रदेश में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं की स्थिति का फीडबैक लेने WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम WHO और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने प्रदेश के अलग-अलगजिलों में दौरा किया. इसके लिए टीम बनाई गई थी, टीम ने खासतौर पर एड्स और टीबी के मरीजों की हालत का जायजा लिया.