Crime News. मुंबई के होटल ताज और छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले रत्नेश को यूपी के हाथरस जिले से पकड़ा गया है. रत्नेश ने 27 मई को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल की थी. मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र अभी फरार है.
हाथरस जनपद में कोतवाली सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव देवर पनाखर निवासी एक युवक को मुंबई के ताज होटल, छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. धर्मेंद्र नामक मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है. मंबुई पुलिस नियंत्रण कक्ष में 27 मई को करीब 11 बजे एक कॉल पहुंची थी. कॉल करने वाले ने ताज होटल और छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट को बम से उडाने की धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें – प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, लड़की के घरवालों ने पीट-पीटकर मार डाला, वारदात के बाद सभी फरार
इसके बाद पुलिस ने तत्काल होटल व एयरपोर्ट की तलाशी शुरू कर दी. पुलिस को चेकिंग के दौरान कुछ नहीं मिला. मुंबई में अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिस नंबर से कॉल आई थी, उसका पता किया तो यह नंबर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराराऊ के गांव देवर पनाखर निवासी रत्नेश पुत्र वीरपाल का निकला.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक