लखनऊ. माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. कौन थे वो सफेदपोश लोग जिनका नाम अतीक अहमद ने लिया था. सफेदपोशों का नाम लेना अतीक-अशरफ के लिए काल बन गया. माफिया ने 45 सफेदपोशों का नाम लिया है. इनमें से 15 सफेदपोशों के घर ईडी छापा डाल चुकी है. बाकी 30 सफेदपोशों में अधिकांश प्रयागराज और लखनऊ के हैं.

एक बड़ा सफेदपोश सत्तारूढ़ दल से जुड़ा हुआ है. कई बड़े उद्योगपति, बिल्डर और कारोबारियों के नाम शामिल हैं. बताया जा रहा है कि माफिया बदर्स ने विपक्षी पार्टियों के भी सफेदपोशों का नाम लिया था. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर कौन अतीक-अशरफ का मुहं बंद करना चाहता था.

इसे भी पढ़ें: UP में एनकाउंटर मामलों को लेकर SC में जनहित याचिका दाखिल, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच की मांग

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विनायक ग्रुप के संजीव अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है. बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का भी अतीक ने नाम लिया था. कारों के बड़े डीलर अमित भार्गव भी अतीक के करीबी थे. प्रयागराज के एक और बिल्डर अमित गोयल का भी नाम शामिल है. ऐसे में इन 45 सफेदपोशों के नामों का खुलासा कब होगा? अधिकांश कंपनियों में अतीक का बेनामी पैसा था. लखनऊ के भी 4 बिल्डरों के साथ बेनामी पार्टनरशिप थी.

इसे भी पढ़ें: प्रयागराज में इंटरनेट सेवाएं बंद होने से ठहर गई जिंदगी, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन, टिकट बुकिंग, UPI पेमेंट ठप