![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Delhi Assembly Opposition Leader: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ गया है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली। राजधानी में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद सत्ता की गद्दी हासिल की। चुनावी नतीजों के बाद अब दिल्ली का सीएम कौन होगा ? बीजेपी किस नाम पर अपना मुहर लगाएगी। वहीं AAP के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की हार के बाद उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली में विपक्ष का नेता कौन बनेगा ? यह सवाल दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में घूम रहा है, आइए जानते है…
इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आम आदमी पार्टी की तमाम उम्मीदों पर पानी फिर गया। दिल्ली में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की। भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर दो तिहाई बहुमत का आंकड़ा छुआ। वहीं अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को पराजय झेलना पड़ा। साल 2020 के चुनाव में 62 सीट जीतने वाली AAP को इस बार 22 सीटों पर ही जीत मिली। यहां तक दिल्ली के ‘सरताज’ अरविंद केजरीवाल अब ‘आम आदमी’ बन गए, केजरीवाल अपनी सीट भी नहीं बचा सके। उन्हें चार हजार से अधिक वोटों से शिकस्त मिली।
ये भी पढ़ें: 5 बच्चों वाली शर्त नहीं हुई पूरी, दो बेटियां, एक बेटा और पत्नी बिजनेसवुमन, पिता पूर्व CM, ससुर पूर्व केंद्रीय मंत्री, सास MLA, जानें कौन हैं प्रवेश वर्मा ?
विपक्ष के नेता भी नहीं बन पाएंगे ‘केजरीवाल’
अरविंद केजरीवाल की इस हार के बाद अब वो विपक्ष के नेता तक नहीं बन सकेंगे। क्यों कि दिल्ली में विधान परिषद नहीं है, केवल विधानसभा है। इसका मतलब है कि शहर-राज्य एकल सदन प्रणाली के साथ काम करता है। ऐसे में अब केजरीवाल विपक्षी नेता के रूप में भी योग्य नहीं हैं। तो फिर सवाल यह है कि आखिर विपक्ष का नेता कौन बनेगा..?
ये बड़े चेहरे हारे, CM समेत 4 मंत्री ने जीता चुनाव, 2 को शिकस्त
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में AAP के कई बड़े चेहरे निपट गए। नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल, जंगपुरा से मनीष सिसोदिया, ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज, शकूरबस्ती सीट सत्येंद्र जैन को भी पटखनी मिली। दिल्ली में 22 सीटें जीतकर आम आदमी पार्टी दूसरे नंबर की पार्टी बनी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, AAP को 43.55 प्रतिशत वोट मिले। मुख्यमंत्री आतिशी और उनकी कैबिनेट के तीन मंत्री गोपाल राय, मुकेश कुमार अहलावत और इमरान हुसैन अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं सौरभ भारद्वाज और राघवेंद्र शौकीन नांगलोई चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें: 96 में से सिर्फ 5 महिलाओं ने मारी बाजी: दिल्ली की राजधानी में आधी आबादी का घट रहा रुतबा, एक दशक में सबसे कम, 1998 में इतनी महिला MLA पहुंचीं थी विधानसभा
आतिशी बनेगी विपक्ष की नेता ?
ऐसे में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता की रेस में पहला नाम आतिशी का है। आम आदमी पार्टी, आतिशी को विपक्ष का नेता बना सकती हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बयान दिया हैं। उन्होंने बताया कि इस पर जो भी पार्टी तय करेगी वही होगा। अभी के लिए हम जनता के आभारी हैं कि 10 साल काम करने का मौका दिया। हम नई भूमिका में जनता के सारे मुद्दे उठाएंगे। प्रियंका कक्कड़ ने साथ ही मांग की कि बीजेपी जल्द सीएम चेहरा घोषित करें क्योंकि दिल्ली का शासन प्रभावित नहीं होना चाहिए और दिल्ली के हित में काम होना चाहिए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक