स्पोर्ट्स डेस्क–  आईपीएल सीजन 13 में अब महज दो ही मुकाबले बचे हैं दूसरा क्वालीफायर मैच जो आज खेला जाएगा तो वहीं फाइनल मुकाबला जो 10 नवंबर को खेला जाएगा। ऐसे में ऑरेंज कैप की दावेदारी अभी भी किंग्स इलेवन पंजाब के लोकेश राहुल ही ठोक रहे हैं क्योंकि सबसे ज्यादा रन मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक उन्हीं ने ही बनाए हैं।

ऑरेंज कैप के दावेदार

लोकेश राहुल जो कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैं, और इनकी टीम प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी,  लोकेश राहुल ने 14 मैच में 55.83 की औसत से 670 रन बनाए हैं। जो मौजूदा सीजन में दूसरे खिलाड़ियों से अभी बहुत ज्यादा है मौजूदा टूर्नामेंट में लोकेश राहुल का हाईएस्ट स्कोर 132 रन नाबाद का रहा है, इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।

तो वहीं इस दौड़ में दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं जिनके 15 मैच में 546 रन है और इनका औसत 42.00 का है, हालांकि डेविड वॉर्नर के पास अभी मौका है क्योंकि आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला है और अगर आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद जीतती है तो फाइनल मैच में एक मुकाबला और मिल सकता है लेकिन वह डिपेंड करेगा कि आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद जीते,

तीसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन है जिनके 525 रन हैं औसत 43.57 की है, 106 रन बेस्ट स्कोर है, टूर्नामेंट में बैक टू बैक 2 शतक भी लगाए हैं और 3 अर्धशतक लगाए हैं, दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी के पास भी मौका है कि वह ऑरेंज कैप जीत सकें, लेकिन इसके लिए उन्हें ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी, जो इतना आसान नहीं  और इसके अलावा उनकी टीम को दूसरे क्वालीफायर में जीतकर फाइनल में जगह बनानी होगी तब उनके पास एक और मौका मिल सकता है।

पर्पल कैप की रेस

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो पर्पल कैप की लड़ाई आईपीएल के मौजूदा सीजन में काफी दिलचस्प चल रही है क्योंकि मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 14 मैच में 27 विकेट हासिल कर इस दौर में अभी वह सबसे आगे चल रहे हैं हालांकि ठीक उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स के कैगिसो रबाडा भी हैं जिनके 15 मैच में 25 विकेट हैं शुरुआत में कैगिसो रबाडा काफी तेजी से आगे बढ़ रहे थे लेकिन बीच में आखिरी के कुछ मैचेस में इनका परफॉर्मेंस बिगड़ा है जिसकी वजह से टीम को भी शिकस्त मिली है तो वहीं यह पर्पल कैप की रेस में भी दूसरे पोजीशन पर आ गए हैं हालांकि इनके अभी 25 विकेट है और आज के मुकाबले में इनके पास मौका होगा साथ ही अगर दिल्ली कैपिटल की टीम जीतती है तो फिर फाइनल मैच में भी इनके पास मौका होगा तीसरे नंबर पर इस दौड़ में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट है जिनके नाम 22 विकेट मौजूदा टूर्नामेंट में दर्ज हैं,  जसप्रीत बुमराह से 5 विकेट अभी पीछे हैं और इनके पास एक ही मैच फाइनल मैच बचा है देखना दिलचस्प होगा कि अब इस रेस में कौन बाजी मारता है।