Kaun Banega Crorepati: चित्तौड़गढ़ की अनुश्री सामोता ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल हुईं और हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठीं। उन्होंने सांवलिया सेठ से जुड़े सवाल का सही उत्तर देकर 6.40 लाख रुपये जीते।
अनुश्री ने बताया कि चित्तौड़गढ़ का सांवलिया सेठ मंदिर भगवान कृष्ण को समर्पित है और उनकी काली प्रतिमा होने के कारण उन्हें ‘सांविलिया सेठ’ कहा जाता है। बड़ीसादड़ी की निवासी अनुश्री ने कुल 11 सवालों के सही जवाब दिए और तीनों लाइफ लाइन का उपयोग किया। 12वें सवाल पर उन्होंने क्विट करने का फैसला लिया और 6.40 लाख रुपये की राशि अपने नाम कर ली।
राजस्थान की दाबु प्रिंट पर सवाल शो में अनुश्री से राजस्थान की प्रसिद्ध दाबु प्रिंट पर भी सवाल पूछा गया। यह प्रिंट चित्तौड़गढ़ जिले के छछीपो के आकोला गांव में बनाई जाती है, जहां कई पीढ़ियों से इस कला से कपड़े तैयार किए जा रहे हैं। अनुश्री का अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का 15 साल पुराना सपना भी इस शो के माध्यम से पूरा हो गया। इससे पहले, उन्होंने 12वीं बोर्ड में टॉप कर अपने ब्लड कैंसर से पीड़ित पिता का सपना भी साकार किया था। बड़ीसादड़ी में अनुश्री की इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए घंटाघर चौराहा पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शो का लाइव प्रसारण देखा।
अनुश्री का 15 साल पुराना सपना अनुश्री ने बताया कि वह पिछले 15 सालों से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में जाने की कोशिश कर रही थीं। इसके लिए उन्होंने नियमित रूप से सोनी लीव एप पर ‘प्ले अलोंग’ खेला, जिसके आधार पर उनका चयन ‘कौन बनेगा करोड़पति इंडिया चैलेंजर्स वीक’ के लिए हुआ। ऑडिशन के दौरान पर्सनल इंटरव्यू और सामान्य ज्ञान की परीक्षा भी हुई। चयनित होने के बाद वह ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड के लिए मुंबई गईं। इस राउंड को जीतकर उन्होंने पांच सवालों के तेजी से जवाब दिए और हॉट सीट पर पहुंचीं।
श्रीसांवलिया सेठ मंदिर की महिमा चित्तौड़गढ़ से करीब 45 किमी दूर स्थित श्रीसांवलिया सेठ मंदिर हर साल लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है। यहां से हर महीने भंडार खोलने पर करोड़ों रुपये निकलते हैं, जिससे मंदिर चर्चाओं में रहता है। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और फिल्म जगत से जुड़े कई अभिनेता भी यहां दर्शन के लिए पहुंचे थे।
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar News: सहरसा में सघन गाड़ी चेकिंग अभियान की हुई शुरुआत, दो पहिया वाहन का कटा चलान
- KL Rahul And Yashasvi Jaiswal: जो कभी नहीं हुआ वो इस जोड़ी ने कर दिखाया, थर-थर कांपे कंगारू गेंदबाज!
- Bihar News: गोपालगंज में लूट की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, 3 हथियार के साथ 2 कार जब्त
- IPL 2025 Auction: इन धुरंधरों पर सब कुछ लुटाने को तैयार टीमें, कौन बनेगा सबसे महंगा प्लेयर?
- Rajasthan By Election: सच्चे जनसेवक साबित होंगे बैरवा, दौसा की जीत पर बोले सचिन पायलट