रायपुर. रायपर प्रेस क्लब का संगवारी कौन बनेगा ? इसकी चर्चा न सिर्फ रायपुर में है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में है, क्योंकि 5 साल बाद प्रेस क्लब का चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर हो रहा है. पहली बार जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन कराया जा रहा है. चुनाव की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है. मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में मतदान कल (17 फरवरी) को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा.

चुनाव में 5 पैनल से 6 पदों के लिए कुल 27 प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रत्याशियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा जा रहा है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया में शुभकामनाओं के साथ बधाई का दौर जारी है. समर्थन और प्रचार के बीच पिछले कार्यकाल को लेकर मतदाताओं का आक्रोश और गुस्सा भी देखने को मिल रहा है.

प्रेस क्लब में इस बार बदलाव का बयार चल रहा है. प्रेस क्लब की गरिमा के लिए इस बार वरिष्ठ सदस्यों ने भी मोर्चा संभाल लिया है. क्लब के सच्चे संगवारी को चुनने के लिए सारे अच्छे लोग अब एकजुट होकर सामने आ चुके हैं.

ये हैं चुनाव मैदान में

संगवारी पैनल
अध्यक्ष- संदीप पुराणिक
महासचिव- वैभव शिव पांडेय
कोषाध्यक्ष- स्टार जैन
संयुक्त सचिव- लक्ष्मण लेखवानी
संयुक्त सचिव- तृप्ति सोनी

संकल्प पैनल
अध्यक्ष- प्रफुल्ल ठाकुर
उपाध्यक्ष- संदीप शुक्ला
कोषाध्यक्ष- रमन हलवाई
संयुक्त सचिव- शुभम वर्मा
संयुक्त सचिव- बमलेश्वर ( अरविंद) सोनवानी

प्रतिष्ठा पैनल
अध्यक्ष-अनिल पुसद्कर
उपाध्यक्ष- विनय घाडगे
महासचिव- महादेव तिवारी
कोषाध्यक्ष- कोरलैया( कुणाल राव)
संयुक्त सचिव- प्रदीप चंद्रवंशी
संयुक्त सचिव- रेनू नंदी

स्वतंत्र पैनल- आपका अपना पैनल
अध्यक्ष -सुकांत राजपूत
उपाध्यक्ष – अजीत परमार
महासचिव – मोहन तिवारी
कोषाध्यक्ष – कल्लू महाराज (सनत तिवारी )

प्रगतिशील पैनल
अध्यक्ष – दामू अंबाडरे
उपाध्यक्ष – मनोज नायक
महासचिव – दीपक पांडे
कोषाध्यक्ष – अनिल द्विवेदी
संयुक्त सचिव – उमेश यादव
संयुक्त सचिव – श्रवण यदु

स्वतंत्र प्रत्याशी
उपाध्यक्ष- बुजनारायण साहू
महसचिव- सुधीर तंबोली आजाद
कोषाध्यक्ष- शरनजीत तेतरी

चुनाव में कई नारों के बीच एक नारे की खूब गूंज है

नई पीढ़ी संग अनुभव का समावेश
बदलेगी परंपरा, बदलेगा परिवेश

पत्रकार हित म होही सब काज
प्रेस क्लब में आही नवा सुराज

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक