कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का कहना है कि आदि ग्रंथ के रचियता महर्षि वाल्मीकि की सीख एवं विचार आज भी प्रासंगिक है। महर्षि वाल्मीकि ने भारत वर्ष ही नहीं सम्पूर्ण विश्व को अपने विचारों से सही दिशा दिखाई। महर्षि वाल्मीकि के विचारों पर चलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में सरकार सामाजिक समरसता के साथ समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिये काम कर रही है।

सौतेले पिता ने बेटे को मार डालाः दोस्तों ने कहा कि ये बड़ा होकर तेरी ही हत्या करेगा, इसके बाद घर पहुंचकर ढ़ाई साल के मासूम को पीट-पीटकर मार डाला, शव को बक्से में छिपाकर फरार

सिंधिया गुरुवार को अजाक्स द्वारा महर्षि वाल्मीकि जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti) के उपलक्ष्य में आयोजित सामाजिक समरसता सम्मेलन सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। समाज कल्याण के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रहे लगभग 160 व्यक्तियों को इस अवसर पर अजाक्स की ओर से सम्मानित किया गया।

MP BREAKING NEWS: बीजेपी ने 5 जिलाध्यक्षों को हटाया, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी, देखें सूची

ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया सहित अन्य अतिथियों ने महर्षि वाल्मीकि, संत रविदास औऱ बाबा साहब अम्बेडकर सहित अन्य महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित अजाक्स के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे,सिंधिया ने मंच से इसी लोगो को बताया कि किस तरह महर्षि वाल्मीकि के उदगार जीवन के लिये विशेष रूप से महत्वपूर्ण हैं। सिंधिया ने यह भी कहा कि अगर हमें देश व प्रदेश के सुनहरे भविष्य का निर्माण करना है तो महर्षि वाल्मीकि जैसी महान विभूतियों द्वारा रचित ग्रंथों को पढ़ना और समझना होगा।

बेटे ने लिया बाप का बदलाः सरंपच ने बंद करवाई अवैध शराब की दुकान, पिता का बदला लेने नाबालिग ने सरपंच पति को ही मार दिया चाकू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus