नई दिल्ली. जून महीने में थोक मुद्रास्फीति में बड़ी गिरावट आई और यह -4.12 फीसदी पर पहुंच गई. यह इसका करीब आठ साल का निचला स्तर है. अक्तूबर 2015 में थोक महंगाई शून्य से नीचे 4.76 प्रतिशत रही थी.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी किए. इसके पहले मई में थोक मंहगाई दर -3.48 प्रतिशत रही थी, जबकि एक साल पहले जून 2022 में यह 16.23 प्रतिशत थी. सालाना आधार पर धान, गेहूं, दालें, दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है. सब्जियों, आलू, प्याज, फल, तिलहन के दाम घटे हैं.
बुधवार को जारी खुदरा महंगाई आंकड़े में आधा फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी.