सत्यपाल राजपूत, रायपुर. सब्जी किसानों के लिए अच्छी खबर है. फसल नुकसान को देखते हुए सरकार ने थोक सब्जी बाजार खोलने की अनुमति दी है. अब राजधानी के डूरमरताई में सब्जी मंडी खुलेगी. बता दें कि पहले सरकार ने रविवार तक के लिए राजधानी में पूर्ण लॉकडाउन की थी. जिसके चलते दवाई दुकानें और मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सिलिडेंर की दुकानों को छोड़कर सभी सेवाओं की बिक्री पर रोक लगा दी गई थी. इस फैसले के कारण सब्जी उत्पादक किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था. फसल बर्बाद हो रहा था. किसान सड़क पर सब्जी फेंकने को मजबूर हो रहे थे, जिसे देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
कलेक्टर भारती दासन ने बताया कि अब पहले जैसा ही सब्ज़ी मार्केट थोक सब्ज़ी व्यापारियों के लिए खुला रहेगा. यहां किसी भी प्रकार के ग्राहक को सब्ज़ी ख़रीदने की अनुमति नहीं होगी.
गौरतलब है कि 16 अप्रैल से राजधानी रायपुर में 72 घंटे का पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान दवाई दुकानें और मिल्क पार्लर, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस सिलिडेंर की दुकानों को छोड़कर सभी सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. कलेक्टर डॉ. एस भारती दासन ने 16 अप्रैल 2020 गुरुवार की शाम 5 बजे से 19 अप्रैल 2020 रविवार की शाम 5 बजे तक के लिए रायपुर जिले में अति आवश्यक प्रतिष्ठानों को छोड़ कर शेष गतिविधियों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
इस अवधि में अर्थात 72 घंटे अनावश्यक रूप से घूमने और आने -जाने पर प्रतिबन्ध है और सब्जी बाजार, अन्य मार्केट, दुकानें बंद की गई थी. किसानों के मांगों को देखते हुए सब्जी बेचने की अनुमति दी गई है. मार्केट केवल थोक व्यवसायी के लिए ही खुलेगी, आम ग्राहकों को यहां सब्जी खरीदने की अनुमति नहीं होगी.