राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में महिला कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। एमपी शांति का टापू है। कानून बनाने से लेकर फांसी तक लटकाने का काम हमने किया है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की तरफ भी देखना चाहिए। टीएमसी के साथ खड़े होकर क्या कर रहे हैं? 

कब बुझेगी दरिंदों की हवस? पत्नी की डिलीवरी के लिए पहुंचा शख्स, 8 साल की बच्ची को ले गया टॉयलेट, चीख सुनकर पहुंचे परिजन तो रह गए सन्न

वीडी शर्मा ने आगे कहा, मध्य प्रदेश में तो कांग्रेस कुछ सोचे ही नहीं। बांग्लादेश में वे कहां हैं? झूठ, छल, कपट करने वाले लोग ज्यादा दिन नहीं चलते हैं। यह बरसात के बुलबुले होते हैं। 

‘BJP की वजह से देश में बचा लोकतंत्र’, बैठक में बोले CM मोहन, प्रधानमंत्री ने हमारी छाती 56 इंच कर दी

6 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

गौरतलब है कि नारी न्याय के मुद्दे को लेकर महिला कांग्रेस आज बड़ा प्रदर्शन कर रही हैं। सड़क पर नारेबाजी करते हुए भारी संख्या में महिलाएं उतरीं। सभी राजभवन ज्ञापन देने जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद रोशनपुरा चौक में उन्होंने आंदोलन शुरू कर दिया। इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल ने बताया कि आरक्षण विधेयक को लागू करने और लाड़ली बहना योजना से किसी का नाम न काटने समेत 6 सूत्रीय मांग लेकर हम सड़क में उतरे हैं।

महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हुईं बेहोश

बता दें कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस की धक्का मुक्की से महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल बेहोश हो गई। 6 सूत्रीय मांगों को लेकर महिला कांग्रेस की कार्यर्कता राज्यपाल के पास ज्ञापन सौंपने जा रही थीं। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। इस दौरान उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m