राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर। एक कहावत है कि ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’. यह कहावत छत्तीसगढ़ में हुए एक हादसे के दौरान फिर सच साबित हुई है. दरअसल, भानुप्रतापपुर में एक बाइक सवार सीमेंट मिक्सर ट्रक की चपेट में आ गया, पर गनीमत रही कि उसको किसी भी तरह की गंभीर चोट नहीं आई और वह बाल-बाल बच गया. मौके पर इस हादसे को जिसने भी देखा वो हैरान रह गया.

बता दें कि यह घटना आज दोपहर शहर के मुख्य चौराहे पर घटी, हादसा उस वक्त हुआ जब सिग्नल ग्रीन होने पर गाड़ियां आगे बढ़ी. इस दौरान बाइक सवार सीमेंट मिक्सर ट्रक के सामने से जा रहा था इसी दौरान मुड़ने के लिए उसने अचानक गाड़ी धीमी की, इसी दौरान पीछे से आ रही सीमेंट मिक्सर ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान बाइक सवार ट्रक के नीचे आ गया, इस दौरान उसका सिर ट्रक के टायर के नीचे आने से बाल-बाल बच गया और सीमेंट मिक्सर ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया. यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

देखें घटना का वीडियो –

घटना के वक्त मौके पर मौजूद ट्रैफिक सिपाही रजनीश गजभिये ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार को मामूली चोट आई थी. दुर्घटना के बाद उसे अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है. वहीं सीमेंट मिक्सर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने ट्रक ड्राइवर के हवाले से बताया कि बाइक सवार ने बिना इंडीकेटर दिए अचानक गाड़ी धीमी कर दी इस दौरान उसे सम्भलने का मौका नहीं मिला, जब तक उसने ब्रेक दबाया ट्रक बाइक सवार को लांघ कर गुजर चुकी थी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H