सलमान खान (Salman Khan) होस्टेड शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya ji) को अप्रोच किया गया है. जिसके बाद से फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. शो में अनिरुद्धाचार्य जी का जाना शो की TRP को काफी जबरदस्त बूस्ट देता, लेकिन उन्होंने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में जाने का ऑफर ठुकरा दिया है और अपने एक कार्यक्रम में कथा वाचन के दौरान उन्होंने शो में नहीं जाने की वजह बताई है.
कथा के दौरान बताई शो में नहीं जाने की वजह
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya ji) ने बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में नहीं जाने की वजह उनके संस्कारों और उनकी संस्कृति को बताया है. गुरुजी ने कहा कि उनके लिए पैसा माएने नहीं रखता उनके संस्कार मायने रखते हैं. महाराज जी ने कथा वाचन के दौरान बिग बॉस के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि बिग बॉस अच्छे लोगों की जगह नहीं है. वहां गाली गलौज करने वाले लोग जाते हैं. एक वीडियो क्लिप में अनिरुद्धाचार्य जी को यह बताते सुना जा सकता है कि उन्हें बिग बॉस 18 में आने के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर दिया गया था. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
बिग बॉस 18 में क्यों नहीं गए अनिरुद्धाचार्य जी?
बता दें कि अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya ji) ने कथा वाचन के दौरान बताया कि “बिग बॉस में मुझे बुलाया, कि गुरुजी आप आइए. करोड़ों रुपए का ऑफर है. लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया, मैंने स्वीकार नहीं किया. क्योंकि वह मेरी संस्कृति और संस्कारों से मैच नहीं कर रहा. पैसा मायने नहीं रखता, मेरे संस्कार मायने रखते हैं. मैंने कहा कि वो जो बिग बॉस है, प्रोग्राम है, वहां पर गाली-गलौच वाले लोग रहते हैं. वो संस्कारी लोग नहीं होते. इसलिए मेरा वहां जाना सही नहीं होगा. इसलिए मैंने उस ऑफर को ठुकरा दिया.” Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...
वीडियो पर कमेंट सेक्शन में क्या बोली पब्लिक
इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य जी महाराज (Aniruddhacharya ji) ने कहा, “अगर पैसों का लालच होता तो करोड़ों का ऑफर था, मैं कर लेता. लेकिन नहीं, मेरा धर्म, मेरी संस्कृति, मेरे संस्कार पैसों से आगे हैं.” कमेंट सेक्शन में लोग गुरुजी की तारीफें करते नहीं थक रहे. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “आप बिग बॉस में इसलिए नहीं गए क्योंकि वहां पर आप एक्सपोज हो जाएंगे.” एक फॉलोअर ने लिखा, “अरे गुरुजी वहां नॉन वेज खाना भी एक ही किचन में बनता है. बड़ा मुश्किल काम हो जाता आपके लिए.” एक शख्स ने कमेंट किया, “वहां आपकी सारी पोल खुल जाती गुरुजी.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक