बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर में से एक आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने अपने करियर में कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वो फिल्मों में काफी कम नजर आते हैं. वहीं, अब इसका जवाब देते हुए एक्टर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

फिल्मों में इतने कम क्यों दिखाई देते हैं आशीष?

बता दें कि आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने अपने अपने नए व्लॉग में कहा “आज, खुलकर बात करते हैं. कुछ बातें क्लियर कर देते हैं. आप सभी (दर्शक) बिल्कुल सही हैं. आजकल मैं उतनी फिल्मों में नहीं दिख रहा हूं जितनी पहले हुआ करता था. एक बेहतरीन एक्टर हूं. जिसने अपने पूरे करियर में इनक्रेडिबल भूमिकाएं निभाई हैं. लेकिन अब मैं ऐसी भूमिकाओं की तलाश में हूं जो मुझे अभी तक ऑफर नहीं की गई हैं. अमेजिंग सेंट्रल रोल्स.”

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘मैं कुछ अच्छे सेंट्रल रोल चाहता हूं’

आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने आगे कहा, “मैं निर्देशकों, निर्माताओं और कास्टिंग निर्देशकों से बात करता हूं, और उनसे कहता हूं, ‘अब तक नहीं मिला है इसका मतलब यह नहीं कि अब आप मुझे ये भूमिकाएं नहीं दे सकते. अपने करियर में, मैंने 11 अलग-अलग भाषाओं में 300 फिल्में की हैं, लेकिन अब मैंने तय किया है कि मैं कुछ अच्छी केंद्रीय भूमिकाएं निभाना चाहता हूं. हम अपने घरों में अकेले बैठे हैं, लेकिन मैं उदास होकर नहीं बैठने वाला. मैं अपने जीवन में कड़वाहट नहीं रखूंगा. इंतज़ार के इस दौर में उन्होंने मोटिवेशनल स्पीकिंग जैसे दूसरे काम भी किए हैं, ‘सिट डाउन आशीष’ नाम से एक कॉमेडी स्केच लिखा है, और साथ ही एक व्लॉगर और ट्रैवलर भी हैं.”

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

आशीष विद्यार्थी का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) ने द्रोहकाल, 1942: अ लव स्टोरी, ओह डार्लिंग ये है इंडिया, बाजी, मृत्युदाता, जिद्दी, मेजर साब, सोल्जर, हसीना मान जाएगी, अर्जुन पंडित और वास्तव जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता है. वहीं, कुछ समय पहले ही वो करण जौहर (Karan Johar) के रियलिटी शो “द ट्रेटर्स” नजर आए थे.