रायपुर.रेरा के चेयरमैन का पद संभालते ही विवेक ढ़ॉड को नई नई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.अपनी इन परेशानियों का खुलासा खुद आज चेयरमैन विवेक ढ़ॉड ने की.मंत्रालय में आयोजित अपने विदाई समारोह को हल्के फुल्के अंदाज में संबोधित करते हुए ढॉड ने कहा कि मेरा नया दफ्तर शास्त्री मार्केट के पास में ही है,इसलिये सब्जी खरीदने के लिये आने-जाने वाले लोग आते जाते मुझसे मिलने चले आतें हैं. आगंतुक आकर कहतें हैं कि सब्जी खरीदने आया था,सोचा चलो रास्ते में साहब से मिलते हुए चलते हैं.पूर्व मुख्य सचिव के इस खुलासे पर कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों ने खूब ठहाके लगाये.
मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए विवेक ढॉड ने अपने पुराने दिनों को याद किया और कहा कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद डीकेएस भवन में बनाये गये मंत्रालय में कितनी दिक्कतें थीं.उस समय मंत्रालय में फर्नीचर का अभाव था.यहां तक कि फाइल रखने के लिये दराज नहीं था और नगर निगम से रैक मांगकर काम चलाना पड़ता था.नया मंत्रालय बनने के बाद यहां पर शांति और सुुकुन के साथ काम करता था.लेकिन जब से रेरा के नये दफ्तर में शिफ्ट हुआ हूं,फिर से गाड़ी-मोटर और लोगों के शोरगुल से पुराने मंत्रालय के दिनों की याद आने लगी है.उन्होनें कहा कि सब्जी खरीदने आने के बहाने मुलाकात करने वालों के लिये अब प्रहरी से कह रखा हूं कि ऐसे लोगों के लिये साहब की व्यस्तता का हवाला दे दिया करो.उन्होनें चुटकी लेते हुए कहा कि इसके बाद भी लोग मुलाकात करने के लिये अड़े रहते हैं,तो फिर मुझे मुलाकात करना ही पड़ता है.
विदाई समारोह के मौके पर मंत्रालयीन कर्मचारी संघ द्वारा विवेक ढांड को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर ढांड ने नए मुख्य सचिव अजय सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि अजय सिंह मेरे पुराने और अच्छे मित्र हैं. इनके कुशल नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की दिशा में और भी आगे बढ़ेगा. उन्होंने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के समय विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कर्मचारियों ने उत्साह के साथ काम किया. कर्मचारियों के मन में यह भावना थी कि दूसरे राज्यों की तुलना में छत्तीसगढ़ को अग्रणी राज्य बनाना है. उन्होंने कहा कि नए मंत्रालय में स्वस्थ्य वातावरण में कार्य कर रहे हैं. टीम भावना के साथ शासन के हित में कार्य करना कर्मचारियों का लक्ष्य रहा है. छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारियों की कमी के बावजूद विकास तेजी से हो रहा है.उन्होनें कहा कि कर्मचारियों के हित में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आवासीय योजना के संचालन के साथ ही कर्मचारियों के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं.