स्पोर्ट्स डेस्क– टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा तो खत्म हो गया, और भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप की तैयारी कर रही है। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी, पूर्व कप्तान एम एस धोनी ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी। टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी तो एम एस धोनी ने बहुत पहले ही छोड़ दी थी, और साल 2017 में वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी। जिसके बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर ऐसी क्या वजह रही जो एम एस धोनी ने कप्तानी छोड़ दी। और अब कप्तानी छोड़ने के बारे में खुद एम एस धोनी ने खुलासा किया है।

इसलिए छोड़ी कप्तानी
37 साल के टीम इंडिया के सबसे सीनियर खिलाड़ी एम एस धोनी ने हाल ही में रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ के साथ मोटिवेशनल प्रोग्राम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने वनडे और टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बारे में खुलासा किया है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक धोनी ने अपनी कप्तानी से इस्तीफा देने के बारे में कहा कि मैं चाहता था कि नए कप्तान को साल 2019 के वर्ल्ड कप से पहले एक टीम को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय मिले, धोनी ने कहा कि कोहली को उचित समय दिए बिना एक ताकतवर टीम नहीं बनाई जा सकती थी, मेरा मानना है कि मैंने सही समय पर कप्तानी छोड़ी थी। अब कोहली के पास पर्याप्त समय है, कि वो 2019 वर्ल्ड कप से पहले एक मजबूत टीम तैयार कर सकें।