RRR स्टार Alia Bhatt और Jr NTR इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अच्छे दोस्त बन गए. यह दोस्ती लगातार बढती नजर आ रही है. Alia ने अपने दोस्त Jr NTR के बच्चों भार्गव राम और और अभय राम के लिए एक बेहद प्यारा तोहफा भिजवाया है. जिसकी जानकारी खुद एक्टर Jr NTR ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिेए दीहै. गिफ्ट मिलने के बाद Jr NTR ने अपनी दोस्त का खास तरह से शुक्रिया अदा किया है. अब आपको भी उत्सुकता हो रही होगी की भला Alia Bhatt ने Jr NTR ने को क्या जवाब दिया है.
सुपरस्टार Jr NTR ने इंस्टास्टोरी पर एक तस्वीर शेयर कर Alia Bhatt को उनके बच्चों के लिए तोहफे देने पर शुक्रिया अदा किया है. Jr NTRने लिखा, ‘शुक्रिया Alia Bhatt और एडएमम्मा.. मेरे बेटों अभय और भार्गव क चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट देने के लिए. उम्मीद है जल्दी ही मेरे नाम का भी एक बैग आएगा.
Jr NTR के इस कमेंट पर Alia Bhatt ने काफी फनी जवाब दिया है वह लिखी हैं, ‘हां, हाहाहा…मैं पूरा टेडी वियर का एक बंच सिर्फ आपके लिए जल्दी ही भेजती हूं. आप सबसे प्यारे हैं. शुक्रिया.’ ये पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. आपको बता दें कि फिल्म RRR की शूटिंग के दौरान दोनों ने काफी मस्ती की थी. इस दौरान ही वह दोनों एक अच्छे दोस्त बन गए अब आलिया उनके बच्चों के बर्थडे पर और जूनियर की सालगिरह पर तोहफे भेजती हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Auto Expo 2025: कल से सभी दर्शक ले पाएंगे ऑटो एक्सपो में एंट्री, जानिए टाइमिंग और अन्य जरूरी डिटेल्स
- 38th National Games को लेकर झूम उठी होटल इंडस्ट्री, कारोबारियों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
- MP के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की लापरवाही: जिंदा महिला को रख दिया मुर्दाघर में, पति बोला- फ्रीजर में चल रही थी पत्नी की धड़कनें
- यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का मामला: नष्ट करने की वैज्ञानिक रिपोर्ट होगी सार्वजनिक, NGT में दी गई अंडरटेकिंग
- Tata Punch Flex Fuel Car: नितिन गडकरी का सपना पूरा करेगी नई टाटा पंच, फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ मिलेंगे पेट्रोल वर्जन वाले सारे फीचर्स