अहमदाबाद. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव में बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी हार के कारण जानने के लिए लगातार समीक्षा बैठक कर रही है. फैजाबाद-अयोध्या सीट (Faizabad Lok Sabha seat) पर भी भाजपा को सफलता नहीं मिली. इसी बीच एक बार कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने अयोध्या सीट हराने पर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.

दरअसल, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज अहमदाबाद पहुंचे. यहां राहुल गांधी ने राजकोट गेमिंग जोन त्रासदी के पीड़ितों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”वहां के लोगों में भाजपा के प्रति इतना अधिक रोष था कि यदि यहां से पीएम मोदी भी चुनाव लड़ते तो हार जाते.”

बीजेपी गुजरात भी हारने जा रही है

राहुल गांधी ने कहा कि क्या आप सोच सकते थे कि- अयोध्या में BJP हारेगी, नरेंद्र मोदी वाराणसी से जान बचाकर निकलेंगे. मैं आपको बता रहा हूं कि जैसे BJP अयोध्या में हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है. गुजरात की जनता को सिर्फ एक काम करना है. उन्होंने कहा, आपको डरना नहीं है. अगर आप बिना डरे BJP से लड़ गए तो BJP सामने नहीं खड़ी हो पाएगी.

राहुल ने अयोध्या हारने का बताया कारण

राहुल गांधी ने कहा, “अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा राहुल जी मुझे पता लग गया था कि मैं अयोध्या से चुनाव लड़ने वाला हूं और जीतने भी वाला हूं. उन्होंने कहा, मुझे अयोध्या के लोग कहते थे कि अयोध्या में मंदिर बनाने के लिए हमारी जमीन ली गई, कई दुकानें-घर तोड़े गए और सरकार ने आज तक लोगों को मुआवजा नहीं दिया. अयोध्या का बड़ा एयरपोर्ट बना उसमें अयोध्या के किसानों की जमीन गई, जिसमें किसानों को आज तक मुआवजा नहीं मिला. अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा में अयोध्यावासी ही नहीं थे.”

भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर: राहुल गांधी

उन्होंने कहा, “भाजपा की पूरी मूवमेंट राम मंदिर, अयोध्या की थी. शुरुआत आडवाणी जी ने की थी. इसके लिए उन्होंने रथ यात्रा भी की थी. कहा जाता है नरेंद्र मोदी जी ने उस रथयात्रा में आडवाणी जी की मदद की थी. मैं संसद में सोच रहा था कि उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की और प्राण प्रतिष्ठा में अडानी-अंबानी जी दिख गए. लेकिन गरीब व्यक्ति नहीं दिखा. संसद में मैंने अयोध्या के सांसद से पूछा कि, ये भाजपा ने अपनी पूरी राजनीति चुनाव के पहले इन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की. लेकिन INDIA गठबंधन अयोध्या में चुनाव जीत गया, यह क्या हुआ?”

BIG BREAKING: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने UP STF को सौंपा, भगदड़ के बाद से था फरार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m