सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच साल 2020 भी बीत गया। साल 2021 का यह दूसरा सप्ताह है लेकिन अभी भी प्रदेश में स्कूल खुलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। स्कूल खोलने को लेकर अभी सरकार ने कोई भी फैसला नहीं लिया है।

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर एक छात्र ने उनसे स्कूल खुलने के संबंध में सवाल किया। छात्र ने कहा, “स्कूल कब खुलेंगे”। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री ने भी कहा कि कोरोना की वजह से घर में ही पढ़ाई करने की सलाह दी और कहा कि जल्दी ही सरकार इस पर फैसला करेगी।

भूपेश बघेल ने कहा, “कुछ दिन रुको यार। अभी कोरोना संकट ख़त्म नहीं हुआ है। घर पर पढ़ाई करो। सबकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम जल्द निर्णय लेंगे।”