रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे ने अपने मंत्रियों और विधायकों की शिकायत कर दी. गिरीश ने कहा कि बीजेपी सरकार में जो अधिकारी सत्ता के करीब थे, उन्हें मंत्री व विधायक अपने पीए और दूसरे अहम पदों पर नियुक्ति कर दी गई. जबकि बीजेपी सरकार के दौरान ये लोग भ्रष्टाचार और जनता के काम न करने के लिए कुख्यात थे.

शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे

 

मजदूर सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम बघेल से जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने 15 साल इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. और इन्हें ही नियुक्त कर दिया गया. उन्होंने मांग की कि ऐसे अधिकारियों को मंत्री व विधायक से अटैच न किया जाए.

आपको बता दें कि गिरीश जब ये बात कर रहे थे तब वे विधायक कुलदीप जुनेजा की ओर देख रहे थे. इस शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने लिखित में उन अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम देने को कहा. उन्होने कार्रवाई का भी आश्वासन दिया.